मैरेज गाइड पर बवाल
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/05/blog-post_13.html
लंदन। इंग्लैंड में एक इसलामिक मैरेज गाइड पर बवाल मचा हुआ है। इस गाइड में पत्नी को पीटने के बेहतर तरीके बताए गए हैं। किताब का सबसे तगड़ा विरोध आधुनिक मुसलमानों के बीच हो रहा है। उनका कहना है कि इस तरह की किताब के जरिए घरेलू हिंसा को बढ़ावा मिलेगा।
एक ब्रिटिश अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किताब ‘द गिफ्ट फॉर मुस्लिम कपल’ मुसलमान पतियों को बीवियों को पीटने के तरीके बताती है। इसमें बताया गया है कि पति को हाथ से या छड़ी से पत्नी को पीटना चाहिए। किताब का कहना है कि पत्नी की कान खिंचाई भी उसे दंडित करने का बेहतर तरीका हो सकता है।
इस किताब के लेखक मौलवी अशरफ अली थानवी हैं। थानवी को इसलामिक विद्वान माना जाता है। उनकी यह किताब 160 पेज की है। किताब पति को हिदायत भी देती है कि उसे अपनी पत्नी के साथ प्यार से और नरम तरीके से पेश आना चाहिए भले ही पत्नी बेवकूफ जैसा व्यवहार क्यों न करे।
एक ब्रिटिश अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक किताब ‘द गिफ्ट फॉर मुस्लिम कपल’ मुसलमान पतियों को बीवियों को पीटने के तरीके बताती है। इसमें बताया गया है कि पति को हाथ से या छड़ी से पत्नी को पीटना चाहिए। किताब का कहना है कि पत्नी की कान खिंचाई भी उसे दंडित करने का बेहतर तरीका हो सकता है।
इस किताब के लेखक मौलवी अशरफ अली थानवी हैं। थानवी को इसलामिक विद्वान माना जाता है। उनकी यह किताब 160 पेज की है। किताब पति को हिदायत भी देती है कि उसे अपनी पत्नी के साथ प्यार से और नरम तरीके से पेश आना चाहिए भले ही पत्नी बेवकूफ जैसा व्यवहार क्यों न करे।