देश में बिकने वाला सोना 40 फीसदी तक अशुद्ध है
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/03/40.html
इंदौर। यह खबर बेहद हैरान कर देने वाली है लेकिन सौ फीसदी सच है। देश में बिकने वाले भारतीय बाजारों में बिकने वाले सोने में चालीस फीसदी तक अशुद्धता पाई जाती है। देश में इस समय केवल 9 हजार व्यापारी ही हॉलमार्क सोने का व्यापार करने का लाइसेंस लिए हुए हैं। देश में इस समय हॉलमाकिग करने के 180 सेंटर है।
डीआईएस हर माल की एडीशन डायरेक्टर अलका पांडा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हॉलमार्क ज्वेलरी के लिए अब लोगों में जागरुकता आ रही है। यदि सरकार हॉलमार्क को अनिवार्य कर दे तो लोगों को शुद्ध सोना मिलना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरों ने दो सर्वे के दौरान पाया कि भारतीय बाजार में बिकने वाले बिना हॉलमार्क के सोने में चालीस प्रतिशत तक अशुद्धता पाई जाती है। उनके अनुसार सन 2006 में देश के सोना शहरों में किए गई 162 सर्वे में से 142 सर्वे मानक के अनुरूप नहीं थे और अशुद्धता 14 से 40 प्रतिशत तक पाई गई।