आरक्षण नहीं मुस्लिमों की पीठ में खंजर है यह: आजम
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/01/blog-post_2430.html
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी। बाराबंकी की जनसभा में आज सपा के महासचिव आजम खां ने अपने पुराने तेवर में नजर आये। खासकर वह बसपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे जिससे साफ था कि सपा को कहीं न कहीं मुस्लिम वोटों की चिंता ज्यादा है।
भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए आजम ने आज कहा कि मुर्दा समाज आवाज नहीं देता और सपा का परिवार जिन्दा है जो कि जुल्म के खिलाफ लड़ता है। यही वजह है कि आज जनता आशा के साथ हमारी ओर देख रही है। उन्होंने मुसलमानों से मुखातिब होते हुए कहा कि चेतने के बारी आपकी भी है क्योंकि कांग्रेस के राहुल बाबा ने जो आरक्षण का शिगूफा आपके सामने रखा है उसमें धोखा है। आरक्षण जो कि दिया गया है वह मुसलमानों के लिए बल्कि अल्पसंख्यकों के लिए है। अल्पसंख्यकों में जैन, बौद्ध, ईसाई व अन्य वर्ग के लोग भी आते हैं। अर्थात् पूरे आरक्षण में मुस्लिम समाज की हिस्सेदारी 0.8 प्रतिशत है। जो कि सरासर धोखा है। मुस्लिमों को सपा के पक्ष में करने की गरज के चलते आजम आज एक बार फिर यहां अयोध्या मुद्दे का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने सवाल किया कि अयोध्या में मूर्ति रखवाने व ताला खुलवाने से लेकर मस्जिद का विध्वंश कराने तक कांग्रेस की भूमिका रही है। जवाहर लाल नेहरू व स्व0 राजीव गांधी तथा पीबी नरसिम्हा राव तक सभी प्रधानमंत्री कांग्रेस के थे। जाहिर था कि यहां भी मुसलमानों की पीठ में बार-बार धोखे का खंजर भोका गया।
अप्रत्यक्ष रूप से पीस पार्टी पर भी आजम निशाने साध गये। वह बोले कि कुछ ऐसे मुखोटेदार हमे धोखा देने वाले हमारे बीच के ही लोग हैं जो बाबा गोरखनाथ की चौखट से आर्शीवाद लेकर हमारे बीच में है। इनसे हौशियार रहने की जरूरत है। साथ ही खून हमारा, पसीना हमारा व मनमानी तथा तानाशाही तुम्हारी इससे कार्यकर्ताओं को लड़ना होगा। उन्होंने अपने स्तर पर मुस्लिम समाज के लोगों को कई मुद्दों के सहारे से उद्देलित करने का जी भरकर प्रयास किया।
बाराबंकी। बाराबंकी की जनसभा में आज सपा के महासचिव आजम खां ने अपने पुराने तेवर में नजर आये। खासकर वह बसपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे जिससे साफ था कि सपा को कहीं न कहीं मुस्लिम वोटों की चिंता ज्यादा है।
भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए आजम ने आज कहा कि मुर्दा समाज आवाज नहीं देता और सपा का परिवार जिन्दा है जो कि जुल्म के खिलाफ लड़ता है। यही वजह है कि आज जनता आशा के साथ हमारी ओर देख रही है। उन्होंने मुसलमानों से मुखातिब होते हुए कहा कि चेतने के बारी आपकी भी है क्योंकि कांग्रेस के राहुल बाबा ने जो आरक्षण का शिगूफा आपके सामने रखा है उसमें धोखा है। आरक्षण जो कि दिया गया है वह मुसलमानों के लिए बल्कि अल्पसंख्यकों के लिए है। अल्पसंख्यकों में जैन, बौद्ध, ईसाई व अन्य वर्ग के लोग भी आते हैं। अर्थात् पूरे आरक्षण में मुस्लिम समाज की हिस्सेदारी 0.8 प्रतिशत है। जो कि सरासर धोखा है। मुस्लिमों को सपा के पक्ष में करने की गरज के चलते आजम आज एक बार फिर यहां अयोध्या मुद्दे का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने सवाल किया कि अयोध्या में मूर्ति रखवाने व ताला खुलवाने से लेकर मस्जिद का विध्वंश कराने तक कांग्रेस की भूमिका रही है। जवाहर लाल नेहरू व स्व0 राजीव गांधी तथा पीबी नरसिम्हा राव तक सभी प्रधानमंत्री कांग्रेस के थे। जाहिर था कि यहां भी मुसलमानों की पीठ में बार-बार धोखे का खंजर भोका गया।
अप्रत्यक्ष रूप से पीस पार्टी पर भी आजम निशाने साध गये। वह बोले कि कुछ ऐसे मुखोटेदार हमे धोखा देने वाले हमारे बीच के ही लोग हैं जो बाबा गोरखनाथ की चौखट से आर्शीवाद लेकर हमारे बीच में है। इनसे हौशियार रहने की जरूरत है। साथ ही खून हमारा, पसीना हमारा व मनमानी तथा तानाशाही तुम्हारी इससे कार्यकर्ताओं को लड़ना होगा। उन्होंने अपने स्तर पर मुस्लिम समाज के लोगों को कई मुद्दों के सहारे से उद्देलित करने का जी भरकर प्रयास किया।