सपा सरकार में बेटियो की इज्ज़त की हिफाज़त,बेरोजगार को रोज़गार,मुफ्त होगी शिक्षा,पानी,दवाई बाराबंकी की पहली जनसभा में बोले मुलायम

मुसलमानों के साथ कांग्रेस ने किया धोखा दर धोखा: आजम
 रिजवान मुस्तफा
बाराबंकी। सरकार को बनाने का अधिकार आपके हाथों में है। इसलिए आपका समर्थन मांगने के लिए बाराबंकी आया हूं। वादा करता हूं कि यदि आपने अपनी सरकार बनायी तो  सपा सरकार में बेटियो की इज्ज़त की हिफाज़त,बेरोजगार को रोज़गार,पानी, शिक्षा, दवाई मुफ्त होगी। उक्त बात पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज जिले से अपना चुनाव अभियान प्रारम्भ करते हुए विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सपा महासचिव आजम खां ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने मुसलमानों के साथ बार-बार धोखा दर धोखा किया।
    कड़ी ठंड में मौरंग मैदान में जुटी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश के हालात बहुत ही खराब हैं। आप सभी उससे परिचित हैं। यह सरकार घमंड और अत्याचार की सरकार थी जिसके बारे मंे कभी कल्पना तक नहीं की गयी थी। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में छात्रों व किसानों तथा व्यापारियों सहित हर वर्ग को अपने मूल अधिकार मांगने पर लाठियों से पीटा गया। बेटियों के साथ बलात्कार किये गये। लेकिन इस सरकार के अधिकारी व डीजीपी इन शर्मशार घटनाओं को झुठला कर बसपा के प्रवक्ता बने रहे। एलान है कि सपा की सरकार बनाने के बाद ऐसे अधिकारियों व लोगों को हथकड़ी डाल कर जेल का रास्ता दिखाया जायेगा। जिन्होंने पीड़ित जनता के साथ गलत आचरण किया है। मुलायम ने कहा कि बसपा सरकार के इशारे पर ही मेरे गांव में पुलिस के द्वारा गोली चलवा दी गयी। जिसमें एक छात्र शहीद हो गया। मुख्यमंत्री का पूरा समय मशीन पर बैठकर नोट गिनने में ही चला गया। स्थिति यह थी कि भ्रष्टाचार का एक हजार रूपया भी कम होने पर नहीं छोड़ा गया। बल्कि वह व्यक्ति को बुलाकर मांग लिया गया। फैसले की घड़ी आ गयी है। आप मालिक हो। अपील है कि सपा सरकार बनाइये और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले चलने में अपना सहयोग दीजिये।
    मुलायम सिंह यादव ने आज जनसमूह से सीधी बातचीत करते हुए सपा सरकार बनाने व उसे समर्थन देने की जनता से अपील के बीच यह वादा किया कि सरकार में आने के बाद बेटियो की इज्ज़त की हिफाज़त,बेरोजगार को रोज़गार ,शिक्षा, पानी, दवाई को मुफ्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी और जो नौकरी नहीं पा सकेंगे उन्हें बेरोजगारी भत्ता वह भी दुगना दिया जायेगा। महिलाओं को आगे बढ़ाया जायेगा। सबकी इज्जत सबका सम्मान होगा। श्री यादव ने दावा किया कि आज प्रदेश का माहौल बदल रहा है। जनता सपा के साथ है हम गरीबों का दर्द समझते हैं क्योंकि हमारा पूरा सपा परिवार गरीबी के एहसास को जानता है। सरकार जनता बनाती है, सरकार जनता के लिए बनायी जाती है, सरकार जनता के लिए काम करती है। लेकिन बसपा सरकार में सरकार को जनता की नहीं अपनी बपौती समझ लिया गया। वास्तव में यह भ्रष्ट व लुटेरी सरकार थी जिसने हमारे कार्यकर्ता आनंद भदौरिया जैसे कार्यकर्ताओं की हत्या तक करानी चाही। वक्त आने पर इसका भी जवाब दिया जायेगा। उन्होंने जनता से कहा कि याद करिये की सपा सरकार में बढ़िया बिजली मिलती थी, आपकी शिकायत पर ध्यान दिया जाता था, लेकिन बसपा सरकार में बिजली गायब थी। उन्होंने व्यापारियों से मुखातिब होते हुए कहा कि आप हमारा सहयोग करें हम आपका सम्मान का ख्याल रखेंगे। मुलायम ने सपा प्रत्याशी अरविन्द सिंह गोप,अब्बास अली जैदी ‘रस्दी मियां’राजा राजीव कुमार सिंह, राममगन रावत, सुरेश यादव, फरीद महफूज किदवाई, रामगोपाल रावत,  को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
    सपा महिसचिव आजम खां आज यहां पर बसपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे। आजम ने जहां बसपा सरकार को असफल, जुल्मी व अत्याचारी सरकार करार दिया वहीं कांग्रेस को मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा धोखेबाज बताया। उन्होंने अयोध्या मुद्दे पर सधा हुआ जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी भूमिका से बार-बार मुसलमानों की पीठ में खंजर भोका। आज आरक्षण के नाम पर एक बार फिर उसने इस बड़े आवाम के साथ धोखेबाजी की है। उन्होंने दावा किया कि जो आरक्षण कांग्रेस सरकार देने की बात कर रही है उसमें मुसलमान ही नहीं जैन, सिख, ईसाई जैसे अन्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी शामिल हैं। अर्थात् मुसलमानों को आरक्षण दिये जाने की बात हो रही है साढ़े चार प्रतिशत, लेकिन जब इसकी हकीकत देखी जाये तो हिस्सेदारी है 0.8 प्रतिशत। आजम ने कहा कि फरेब के चलते ही जो कानून पास किया गया उसमें मुसलमानों की जगह आरक्षण में अल्पसंख्यक शब्द का प्रयोग किया गया। इससे पूर्व सभा को अरविन्द सिंह गोप,अब्बास अली जैदी ‘रस्दी मियां’पूर्व सांसद रामसागर रावत, राजेश यादव, डा0 विकास यादव, सपा प्रत्याशी सुरेश यादव, राममगन रावत, रामगोपाल रावत, फरीद फहफूज किदवाई सहित कई अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष मौलाना मेराज व संचालन महासचिव धीरेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री को सपा नेता राजीव गुप्ता बब्बी, डा0 विकास यादव, संतोष वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा आदि सपा नेताओं ने पगड़ी, तलवार व साइकिल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item