कश्मीर में फिर ज़ुल्म जारी

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_997.html
।
तहलका टुडे टीम
श्रीनगर,भारत प्रशासित कश्मीर के दक्षिणी क्षेत्र बारामुला के निकटवर्ती क्षेत्र में अज्ञात बंदुकधारीयों ने एक इमामे जुमा की हत्या कर दी थी जिसके विरोध में लोगों ने सड़कों पर ज़ोरदार प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारी हत्यारे को दंडित करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस हत्या के पीछे राज्य सरकार का हाथ है परंतु राज्य सरकार ने इसका खंडन किया है और कहा है वे आरोपी को जल्द से जल्द ढुंढ निकालेंगे और उन्हें सज़ा देगें। ज्ञात रहे इससे पहले भी जमीयते अहले हदिस के प्रमुख मौलाना शौकत अहमद शाह को अज्ञात बंदुकधारीयों ने एक बम विस्फोट में हताहत कर दिया था। दूसरी ओर श्रीनगर के निकटवर्ती क्षेत्र नवगांव में आज प्रातः अज्ञात बंदुकधारीयों ने पुलिस के गुट पर आक्रमण कर दिया। इस आक्रमण में एक पुलिस कर्मी हताहत और दो अन्य घायल हुए। पुलिस का कहना है कि इस कार्यवाही के पीछे छापामारों का हाथ है।