अलक़ाएदा का सदस्य, ब्रिटेन की एमआई 6 का सहयोगी।

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/6.html
अलक़ाएदा का एक सदस्य जिस पर वर्ष २००२ में पाकिस्तान में दो गिरिजाघर और एक होटल में बम विस्फोट का आरोप है, ब्रिटेन की गुप्तचर संस्था, एमआई६ के लिए काम कर चुका है।
ब्रिटिश मीडिया में ग्वान्तानामो जेल के बारे में प्रकाशित होने वाले दस्तावेज़ों से पता चलता है कि आदिल हादी अलजज़ायरी बिन हुमैली जो, अपहरण, हत्या और आतंकवादी गुटों के साथ सहयोग के आरोप में जेल में बंद है ब्रिटेन और कनाडा की गुप्तचर संस्थाओं के साथ सहयोग कर चुका है। बिन हुमैली को जून २००३ को हिरासत के बाद उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान की बगराम जेल में बंद कर दिया गया था जहां सीआईए के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है। ब्रिटिश संचार माध्यमों के अनुसार पूछताछ के बाद सीआईए के अधिकारियों को पता चला कि हुमैली के पास कनाडा और ब्रिटेन की गुप्तचर संस्थाओं के बारे में अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जो अफ़ग़ानिस्तान व पाकिस्तान में अमरीकी व पश्चिमी सैनिकों के लिए खतरनाक हैं।