बहरैन के एक वरिष्ठ धर्मगुरू ने इस देश में होने वाले अपराधों पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी की आलोचना की है। शेख मोहम्मद जवाद अद्दमिस्तानी ने अलआलम टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा है कि अमेरिका और युरोपीय देशों की नीतियां उनके हितों के अनुसार होती हैं इसी कारण बहैरन में होनी वाली हत्याओं एवं इस सरकार और सऊदी अरब के सैनिकों के अपराधों के समक्ष पश्चिमी देश चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने इसी प्रकार बहरैन सरकार की उस कार्यवाही की आलोचना की जिसमें उसने प्रदर्शनों में भाग लेने वाले सरकारी कर्मचारियों का वेतन बंद कर दिया और उनमें से कुछ को काम से निकाल दिया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की कार्यवाहियों का उल्टा परिणाम निकलेगा जिससे बहरैन की स्थिति और जटिल होगी। ज्ञात रहे कि १४ फ़रवरी से बहरैन का जनांदोलन जारी है और वहां पर सऊदी अरब तथा बहरैनी सैनिकों के संयुक्त अपराधों में कम से कम २५ क्रांतिकारी मारे गये और सैकड़ों घायल हो चुके हैं।