अमरीका और इस्राईल के ठिकाने हमारी रेंज में हैं, ईरान

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_755.html
इस्लामी गणतंत्र ईरान के इस्लामी क्रान्ति संरक्षा बल के कमांडर ने कहा है कि मध्यपूर्व में अमरीका और इस्राईल के सभी सैनिक ठिकाने ईरानी मीज़ाइलों की रेंज में हैं।
ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अली जाफ़री ने आज कहा कि हम अपने मीज़ाइलों की मारक दूरी बढ़ाने में सक्षम हैं किंतु हमें यह लगता है कि इसकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि क्षेत्र के बाहर के हमारे शत्रु इस समय हमारे मीज़ाइलों की रेंज में हैं। उन्होंने कहा कि यदि अमरीकी सेनाएं इस्राईल की सहातया करना चाहेंगी तो इस्राईल से अधिक अमरीकी सेनाएं हमारे निकट और हमारी रेंज में हैं।
ज्ञात रहे कि इस्राईल बार-बार ईरान पर आक्रमण की धमकी देता है जिसके जवाब में ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अली जाफ़री का यह बयान आया है।