इमानदार पीएम को बेईमानो ने घेरा - लोकसभा में दिया विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव-हंगामा

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/03/blog-post_22.html
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली, वर्ष 2008 में परमाणु करार के मसले पर पेश किए एक विश्वास प्रस्ताव पर सरकार की जीत सुनिश्चित कराने के लिए कथित तौर पर सांसदों को खरीदे जाने के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ बीजेपी ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया। इसके बाद सत्ता और विपक्ष के सांसदों ने खूब हंगामा किया। इस पर मीरा कुमार ने कहा, ''मैं इस मामले को देख रही हूं और अपना फैसला दूंगी।''
हंगामे के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि विपक्ष की मंशा किसी तरह का संवैधानिक संकट पैदा करने का नहीं है। ''हम वित्त विधेयक पास करवाना चाहते हैं, लेकिन अगर विपक्ष की नेता को बोलने से रोका गया तो प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है।''
इससे पहले बीजेपी ने कहा था कि प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि विश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद के किसी भी सदस्य को घूस देने की कोशिश नहीं की गई, जबकि 'नोट के बदल वोट' की जांच के लिए गठित किशोर चंद देव समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रिश्वत दी गई थी। बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा बयान देकर संसद और देश की जनता को गुमराह किया है।