फेल हुआ राहुल का ‘यूथ कार्ड’! बीएचयू में छात्रों ने की नारेबाजी, पुतले फूंके

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/01/blog-post_445.html
तहलका टुडे टीम
वाराणसी. बिहार विधानसभा चुनाव में मिली बुरी हार के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का ‘यूथ कार्ड’ यूपी के छात्रों के बीच भी फेल होता दिख रहा है। युवा छात्रों का आरोप है कि राहुल छात्र राजनीति को मजबूत करने के बजाय कांग्रेस में खुद की अहमियत बरकरार रखने की जुगत में है।
कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई से युवाओं को जोड़ने के अभियान पर निकले राहुल को आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कई छात्र संगठनों के सदस्यों ने भाषण देने बीएचयू प्रांगण में पहुंचे राहुल के खिलाफ नारेबाजी और तोड़फोड़ की।
भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी और सपा की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा ने बीएचयू कैम्पस में गत शनिवार और रविवार को भी राहुल की यात्रा के विरोध में उनके पुतले फूंके। आज कांग्रेस महासचिव की यात्रा के दौरान छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया और उन्होंने बीएचयू कैम्पस स्थित छात्र संघ भवन के बाहर तोड़फोड़ की।
बीएचयू के बाद राहुल का इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भाषण का कार्यक्रम है। इसके बाद वह लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ झांसी और आगरा में भी छात्रों को संबोधित करेंगे। हालांकि ऐसा पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को युवाओं का इस तरह विरोध झेलना पड़ रहा है।
समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का कहना है कि देश बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती मना रहा है जो तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने पिछले दिनों बुराड़ी अधिवेशन में मालवीय की उपेक्षा की और मंच पर उनकी एक तस्वीर तक नहीं रखी गई। चूंकि राहुल ने छात्रों को राजनीति में आने के लिए न्यौता दिया है ऐसे में उनसे छात्र संघ के चुनाव फिर से बहाल कराए जाने की उम्मीद की जाती है।
कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई से युवाओं को जोड़ने के अभियान पर निकले राहुल को आज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा। कई छात्र संगठनों के सदस्यों ने भाषण देने बीएचयू प्रांगण में पहुंचे राहुल के खिलाफ नारेबाजी और तोड़फोड़ की।
भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी और सपा की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा ने बीएचयू कैम्पस में गत शनिवार और रविवार को भी राहुल की यात्रा के विरोध में उनके पुतले फूंके। आज कांग्रेस महासचिव की यात्रा के दौरान छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया और उन्होंने बीएचयू कैम्पस स्थित छात्र संघ भवन के बाहर तोड़फोड़ की।
बीएचयू के बाद राहुल का इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भाषण का कार्यक्रम है। इसके बाद वह लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ झांसी और आगरा में भी छात्रों को संबोधित करेंगे। हालांकि ऐसा पहली बार है जब उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को युवाओं का इस तरह विरोध झेलना पड़ रहा है।
समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का कहना है कि देश बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की 150वीं जयंती मना रहा है जो तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने पिछले दिनों बुराड़ी अधिवेशन में मालवीय की उपेक्षा की और मंच पर उनकी एक तस्वीर तक नहीं रखी गई। चूंकि राहुल ने छात्रों को राजनीति में आने के लिए न्यौता दिया है ऐसे में उनसे छात्र संघ के चुनाव फिर से बहाल कराए जाने की उम्मीद की जाती है।
वहीं एबीवीपी के नेताओं का कहना है कि वह राहुल यह अहसास दिलाए बिना नहीं जाने देंगे कि वह विश्वविद्यालय कैम्पस में बिन बुलाए मेहमान हैं। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि बीएचयू के कुलपति कांग्रेस के एजेंट के तौर पर काम कर कर रहे हैं।