माया की चाल ,ताश के पत्ते की तरह बिखर गया विपक्ष

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/11/blog-post_3246.html
टाउनशिप बहाल, टप्पल हुआ निहाल
तहलका टुडे टीम
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रस्तावित टप्पल टाउनशिप बहाल हो गयी है. टाउनशिप बहाली की खबर पाकर समर्थक किसान खुशी से झूम उठे. दीवाली भले ही बीत गई हो, उनके लिए तो दीवाली मंगलवार को ही थी। यहां 100 से ज्यादा समर्थक किसान शाम को अंबेडकर पार्क में जुटे और नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में बाजार में घूमे.
आपस में एक-दूसरे का मुंह मीठा भी कराया। जुलूस का रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। समर्थक किसानों ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए कुछ लोगों ने किसानों को उलझा दिया था। अब वे गुमराह नहीं होंगे। संघर्ष के बाद मुआवजा दर भी बढ़ चुकी है और नई पुनर्वास नीति में कई फायदे भी मिल रहे हैं. ऐसे में विरोध का औचित्य नहीं है. किसानों ने टाउनशिप बहाली के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।
टप्पल के लोगों के लिए टाउनशिप बहाली के जरिये कुछ और रास्ते भी खुल गए हैं. यहां के किसान हर साल बाढ़ से जूझते हैं, अगले साल मार्च तक यमुना में बांध पूरा हो जाने से बड़ी राहत मिलेगी। एक बाईपास बनेगा। जिन गांवों में बिजली संकट है, उसे दूर करने के लिए विद्युत केंद्रों की क्षमता का विस्तार होगा।
टप्पल में टाउनशिप की बहाली के बाद प्रशासन भी लेटलतीफी के मूड में नहीं है। किसानों को तूफानी रफ्तार से मुआवजा बांटने की तैयारी है। डीएम ने यहां लौटने का इंतजार नहीं किया, लखनऊ से ही फोन पर मुआवजा बांटने के इंतजाम कर दिए। पांच टीमें गठित की गई हैं। 24 घंटे में उन किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, जो पहले ही करार कर चुके थे लेकिन टाउनशिप रद्द होने की वजह से पैसा नहीं पा सके थे।