तहलका टुडे टीम,
मुंबई ,ओबामा भारत पहुंचे हैं, विवाद भी भारत आ चुका है। असल में ओबामा की सुरक्षा में लगे कुत्ते का नाम है खान। मुस्लिम समुदाय के लोग इस नाम से खफा हैं। अमेरिकी वायु सेना का हरक्यूलिस-1&0 विमान जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा तो उसमें से एक शानदार स्नीफर डॉग उतरा जिसका नाम एम.डब्लू.डी खान यानी मिलिट्री वर्कींग डॉग था। इस कुत्ते के पासपोर्ट पर भी खान ही लिखा हुआ है। ये स्नीफर डॉग अगले कुछ दिनों तक ओबामा की पहरेदारी करेगा लेकिन एक कुत्ते का नाम खान हो ये बात मुसलमानों को नागवार गुजर रही है। ऐसे में मुस्लीम समुदाय चाहता है कि इस कुत्ते के नाम से खान हटाया जाए क्योंकि ओबामा अगर एक मेहमान की तरह देश में आ रहे हैं उनका भी कर्तव्य बनता है कि वो मेजबान की इज्ज़त रखें