कोड़ा की 200 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की काली कमाई से बनाई गई 200 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति की पहचान हो चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] अब इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है। निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये संपत्तियां मधु कोड़ा, उनकी पत्नी, विनोद सिन्हा, विनोद सिन्हा के भाई विकास सिन्हा और उनके अन्य रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई थीं। ये सभी संपत्तियां मुख्यमंत्री रहते हुए मधु कोड़ा द्वारा की गई काली कमाई से बनाई गई थीं।


मधु कोड़ा मामले में पहली बार ईडी संपत्तियों को जब्त कर रहा है। इसके लिए उसी मनी लांड्रिंग रोकने के कानून का सहारा लिया जा रहा है जिसके तहत किडनी रैकेट चलाने वाले डॉ. अमित कुमार की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार मधु कोड़ा मामले में संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पहले चरण में 200 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान हुई है। इसे तत्काल जब्त करने का फैसला किया गया। जैसे-जैसे संपत्तियों की पहचान होती रहेगी, उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया चलती रहेगी।
इसके पहले पिछले हफ्ते ईडी ने मधु कोड़ा मामले में मुंबई के व्यापारी मनोज पुनमिया और अरविन्द के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में इन दोनों पर मधु कोड़ा की लगभग 1000 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद बनाने के सुबूत पेश किए गए थे। इनमें पुनमिया पर लगभग 68 करोड़ और व्यास पर लगभग 925 करोड़ रुपये की काली कमाई को सफेद बनाने के आरोप हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोड़ा की काली कमाई से संबंधित इन दोनों की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item