मायावती सरकार से दो-दो हाथ करें युवा: राहुल

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/09/blog-post_964.html
तहलका टुडे टीम
अमेठी, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन प्रदेश की जनता से मायावती सरकार के खिलाफ दो-दो हाथ करने को कहा। सड़क पर उतरकर संघर्ष करने की जिम्मेदारी उन्होंने युवाओं को सौंपी है। उन्होंने कहा है कि जनहित के आंदोलनों में युवाओं के बुलावे पर वह भी उनके साथ खड़े होंगे। अमेठी से लौटने के बाद लखनऊ में राहुल ने राज्यपाल बीएल जोशी से मुलाकात भी की।
शुक्रवार सुबह राहुल गांधी मुंशीगंज गेस्ट हाउस में तीन जिलों के युवा नेताओं से मुखातिब थे। राहुल ने रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी के युवा नेताओं को संघर्ष के कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति उत्तर प्रदेश से तय होती है। पिछले 25 सालों से गैर कांग्रेसी सरकारों की वजह से प्रदेश का विकास ठहर गया है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसी सुविधाएं आम आदमी को नहीं मिल पा रही हैं। इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आए। राहुल ने कहा कि प्रदेश में इस तरह से कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी, बल्कि सबको जनता के बीच जाना होगा। इस दौरान लोगों ने बड़ी तादाद में उन्हें सड़क, बिजली व पानी की समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपे। रायबरेली के हरचंदपुर से आए एक युवक ने स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों के न रुकने की शिकायत की। राहुल ने कहा कि आप कांग्रेस पदाधिकारी हैं। संघर्ष करके पहले अपने आप को जनता के बीच स्थापित करो, फिर मैं केंद्र सरकार से कहकर ट्रेन रुकवा दूंगा। तिलोई के रमेश ने बताया कि राजीव गांधी फाउंडेशन की परियोजना बंद होने से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। राहुल बोले, आर्थिक कारणों से उसे बंद किया गया है। जल्द ही उसे दोबारा शुरू किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार रायबरेली के रेल कोच कारखाने को अभी भी अपेक्षित भूमि देने में आनाकानी कर रही है, जिससे उसका निर्माण अधर में है। तमाम सड़कों को केंद्र से धन मिलने के बाद भी नहीं बनाया गया है। वे युवाओं से बोले, आप सभी को प्रशिक्षण दिलाएंगे और शिविर में 10 युवाओं का चयन करेंगे। ये 'हीरे' प्रदेश में और गैर प्रांतों में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। राहुल ने संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल का जायजा लिया। बाद में राहुल सड़क मार्ग से लखनऊ रवाना हो गए।