सिपाहियों ने एसपी को बुरी तरह पीटा

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/09/blog-post_111.html
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों ने गुरूवार शाम पुलिस अधीक्षक (यातायात) कल्पना सक्सेना को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब छह बजे पुलिस अधीक्षक कल्पना सक्सेना को सूचना मिली कि कैण्ट इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर पुलिसकर्मी वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
नकटकिया पुल के पास वाहनों से वसूली कर रहे सिपाहियों को उन्होंने रोकने की कोशिश की तो सिपाहियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद तीनों पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो अब भी फरार हैं। दोनों की तलाश जारी है