स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में उमर अब्दुल्ला पर जूता

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_8693.html
तहलका टुडे टीम
जम्मू कश्मीर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक शख्स ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर जूता फेंका.
हालांकि वीआईपी पवेलियन से फेंका गया ये जूता उनको लगा नहीं और मंच के पास गिर गया.
साथ ही इस शख्स ने कश्मीर की स्वतंत्रता के नारे भी लगाए. सुरक्षाबलों ने तत्काल उस पर काबू पा लिया.
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशिक बुखारी के अनुसार अब्दुल अहद जान नामक ये शख्स पुलिस में असिस्टेंट सबइंस्पेक्टर है और आजकल निलंबित चल रहा है.
ग़ौरतलब है कि इससे उमर अब्दुल्ला विचलित नहीं हुए और उन्होंने अपना भाषण जारी रखा. यहाँ तक उन्होंने अपनी तक़रीर में इसका भी उल्लेख किया.
उमर अब्दुल्ला की अपील
उमर अब्दुल्ला ने सभी लोगों से अपील की कि रमज़ान के महीने में पत्थरबाजी न करें.
उन्होंने नेताओं से अनुरोध किया कि उनका जो भी एजेंडा है, उस पर काम करें पर लोगों को मुसीबत में न डालें.
बख्शी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल में बहुत कम लोग उपस्थित थे. इसमें अधिकतर सुरक्षाकर्मी और सरकारी कर्मचारी थे.
ग़ौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर पृथकतावादियों ने हड़ताल का आह्वान किया था.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी लगभग पूरी घाटी में कर्फ़्यू के बावजूद अनेक जगहों पर लोगों ने कर्फ़्यू का उल्लंघन कर विरोध प्रदर्शन किए.
कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुई और दो लोग मारे गए.
इस तरह घाटी में जून से शुरु हुए प्रदर्शनों में अब तक 57 लोग मारे गए हैं