मायावती करेंगी कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_5652.html
लखनऊ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से लेकर आगरा तक अधिगृहीत भूमि के लिए अधिक मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे किसानों के उग्र प्रदर्शन और बरेली के फरीदपुर कस्बे में हुए साम्प्रदायिक संघर्ष के बीच मुख्यमंत्री मायावती ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों सहित वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
इस बीच, प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बृजलाल ने दावा किया कि शनिवार को आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष का शिकार हुए अलीगढ़ जिले में स्थिति अब सामान्य है। वैसे एहतियात के तौर पर वहां अब भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
आगरा में अधिगृहीत भूमि के मुआवजे को लेकर सुबह तीन गांवों में हुए किसानों के प्रदर्शन पर बृजलाल ने कहा कि वहां कानून एवं व्यवस्था की कोई खास समस्या नहीं है। उन्होंने बताया, ‘आगरा में किसानों ने सड़क जाम किया और पथराव भी किया, जिसमें एसडीएम एवं तहसीलदार को चोटें आईं हैं, मगर वहां स्थिति नियंत्रण में है।’ बृजलाल ने आगरा में स्थिति के पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और वहां उनकी किसानों के प्रतिनिधियों से बातचीत चल रही है
आगरा में अधिगृहीत भूमि के मुआवजे को लेकर सुबह तीन गांवों में हुए किसानों के प्रदर्शन पर बृजलाल ने कहा कि वहां कानून एवं व्यवस्था की कोई खास समस्या नहीं है। उन्होंने बताया, ‘आगरा में किसानों ने सड़क जाम किया और पथराव भी किया, जिसमें एसडीएम एवं तहसीलदार को चोटें आईं हैं, मगर वहां स्थिति नियंत्रण में है।’ बृजलाल ने आगरा में स्थिति के पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और वहां उनकी किसानों के प्रतिनिधियों से बातचीत चल रही है