वक्फो पर अवैध कब्जों से नाराज़ मौलाना कल्बे जवाद का नया अभियान

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_3314.html
अली ताहिर आज़मी
लखनऊ:वक्फो पर अवैध कब्जों से नाराज़ मौलाना कल्बे जवाद का नया अभियान आज से शुरू हो गया है अवैध कब्ज़े वाले वक्फो में रमजान में अदा करेंगे नमाज़,मांगेगे दुआ,अवाम में पैदा करेंगे वक्फो का बचाने का जज्बा ,
इसी कड़ी में आज पहली रमजान को
हज़रात गंज स्थित मस्जिद नूर महल में आज नमाजिओ को मग़रिब की नमाज अदा कराई। मौलाना कल्बे जवाद की इमामत में सैकड़ों की संख्या में रोज़ेदारों ने नमाज अदा की। नमाज़ियों की बड़ी तादात के चलते मस्जिद के बाहर सड़क पर भी रोज दारों ने नमा अदा की और इफ्तार किया। दित हो कि मस्जिद पर अैवध कब्ज़े को लेकर पिछले दिनों से काफी विवाद चल रहा है। मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने प्रशासन से रमाजा न से पहले मस्जिद के अैवध कब्ज़े को हटाने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने कब्ज़ा हटाने का आशसन दिया था। लेकिन कब्ज़ा न हटाये जाने से नमाज़ियों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। मौलाना कल्बे जवाद ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों से बात की। मस्जिद पर अैवध रूप से काबिाज पक्ष के लोगों ने नमा के उपरान्त मौलाना कल्बे जवद से मिलकर अपनी बात कही। फरहत अली के प्रतिनिधि ने मौलाना जवाद से फरहत को अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने की बात कही, जिस पर मौलाना ने शीघ्र ही उचित कदम उठाने का आशva सन दिया। मस्जिद में किसी प्रकार की अनहोनी के चलते भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई थी, जिसे नमाज के उपरान्त हटा लिया गया।
लखनऊ:वक्फो पर अवैध कब्जों से नाराज़ मौलाना कल्बे जवाद का नया अभियान आज से शुरू हो गया है अवैध कब्ज़े वाले वक्फो में रमजान में अदा करेंगे नमाज़,मांगेगे दुआ,अवाम में पैदा करेंगे वक्फो का बचाने का जज्बा ,
इसी कड़ी में आज पहली रमजान को
हज़रात गंज स्थित मस्जिद नूर महल में आज नमाजिओ को मग़रिब की नमाज अदा कराई। मौलाना कल्बे जवाद की इमामत में सैकड़ों की संख्या में रोज़ेदारों ने नमाज अदा की। नमाज़ियों की बड़ी तादात के चलते मस्जिद के बाहर सड़क पर भी रोज दारों ने नमा अदा की और इफ्तार किया। दित हो कि मस्जिद पर अैवध कब्ज़े को लेकर पिछले दिनों से काफी विवाद चल रहा है। मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने प्रशासन से रमाजा न से पहले मस्जिद के अैवध कब्ज़े को हटाने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने कब्ज़ा हटाने का आशसन दिया था। लेकिन कब्ज़ा न हटाये जाने से नमाज़ियों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। मौलाना कल्बे जवाद ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों से बात की। मस्जिद पर अैवध रूप से काबिाज पक्ष के लोगों ने नमा के उपरान्त मौलाना कल्बे जवद से मिलकर अपनी बात कही। फरहत अली के प्रतिनिधि ने मौलाना जवाद से फरहत को अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने की बात कही, जिस पर मौलाना ने शीघ्र ही उचित कदम उठाने का आशva सन दिया। मस्जिद में किसी प्रकार की अनहोनी के चलते भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई थी, जिसे नमाज के उपरान्त हटा लिया गया।