
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/26-26-26-580.html
26 को जेपी पैलेस होटल घेरेंगे किसान |
तहलका टुडे टीम |
रविवार शाम को एत्मादपुर के मदरा और महुआखेड़ा गांवों में हुई महापंचायत में किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए 26 अगस्त को जेपी गु्रप के आगरा स्थित होटल जेपी पैलेस का घेराव करने का फैसला लिया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन उक्त होटल के सुरक्षा इंतजामों को कड़ा करने में जुट गया है।
उधर, छलेसर में किसानों ने अधिग्रहण के विरोध में आगरा-कानपुर हाइवे जाम कर दिया और मुख्यमंत्री के पुतले जलाते हुए नारेबाजी की हालांकि किसान नेताओं और प्रशासन की सूझबूझ किसानों और पुलिस के बीच एक और हिंसक टकराव होने से बच गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी नेता चौधरी बदन सिंह ने ऐलान किया कि सरकार कोइतनी कम कीमत पर किसानों की जमीन छीनने की इजाजत नहीं दी जाएगी और यदि ऐसा होता है तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे। इसी क्रम में 26 अगस्त को होटल जेपी पैलेस का घेराव किया जाएगा और यदि आवश्यकता हुई को उच्चतम न्यायालय तक अधिग्रहण का विरोध किया जाएगा।
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव का कहना था कि किसानों की जमीन केवल एक्सप्रेसवे के लिए नहीं बल्कि इनर रिंग रोड और जेपी ग्रुप की आवासीय परियोजनाओं के लिए भी अधिग्रहीत की जा रही है, जिसे किसान कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे के अलावा किसी अन्य परियोजना के लिए किसान अपनी जमीन देने का तैयार नहीं हैं क्योंकि जहां किसान को उसकी उपजाऊ जमीन की कीमत 580 रु. प्रति वर्ग मीटर दी जा रही है, वहीं जेपी ग्रुप उसी जमीन को हजारों रुपये प्रति वर्गफीट की दर से दोबारा बेचेगा, जो कि किसानों का शोषण है और इसका हर कीमत पर विरोध किया जाएगा।