ईरान में परमाणु सेंट्रीफ़्यूज तैयार करने का गुप्त कारख़ाना नहीं है
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_8656.html
तहलका टुडे टीम
तेहरान,ईरान ने आतंकवादी संगठन एमकेओ के इस आरोप को निराधार बताया है कि , परमाणु सेंट्रीफ़्यूज तैयार करने का एक गुप्त कारख़ाना चला रहा है।ईरान के विदेशमंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि एमकेओ ने जिस कारख़ाने की बात की है वह कोई नई खोज नहीं है। उन्होंने बताया कि यह कारख़ाना राजधानी तेहरान के पश्चिम में स्थित करज नगर में है और पत्रकार इसका निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम इस कारख़ाने में सेंट्रीफ़्यूज के कल-पुर्ज़े बनाते हैं किंतु यह कोई गुप्त कारख़ाना नहीं है। श्री सालेही ने बताया कि देश में ऐसे कई कारख़ाने हैं जो बूशहर परमाणु बिजली घर और परमाणु ऊर्जा संस्था के लिए आवश्यक कल-पुर्ज़े तैयार करते हैं। ज्ञात रहे कि वाशिंग्टन में आतंकवादी संगठन एमकेओ के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को दावा किया था कि तेहरान के पश्चिम में एक गुप्त कारख़ाना है जिसमें परमाणु सेंट्रीफ़्यूज तैयार करने के लिए आवश्यक कल-पुर्ज़े बनाए जाते हैं।
