बग़दाद में अमरीकी सेना की उपस्थिति के विरुद्ध प्रदर्शन
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_10.html
तहलका टुडे टीम
बग़दाद:इराक़ की राजधानी में हज़ारों लोगों ने देश में अमरीकी सेना की उपस्थिति के विरुद्ध प्रदर्शन किए हैं।बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने देश से सभी अमरीकी सैनिकों की वापसी की मांग की। ये प्रदर्शन आज अमरीकी युद्धमंत्री राबर्ट गेट्स के उस बयान की प्रतिक्रिया में हुए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि अमरीका वर्ष 2011 के बाद भी इराक़ में अपने सैनिकों को बाक़ी रखना चाहता है। इराक़ के एक धर्मगुरु मुक़तदा सद्र ने भी अपने समर्थकों से कहा है कि वे जारी वर्ष के भीतर अपने सैनिकों को इराक़ से बाहर निकालने के संबंध में अमरीका द्वारा टाल-मटोल किए जाने की स्थिति में पुनः संघर्ष आरंभ करें। इराक़ी सरकार के प्रवक्ता अली दब्बाग़ ने भी कहा है कि बग़दाद सरकार वर्ष 2011 के बाद देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति की विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने अमरीकी रक्षामंत्री राबर्ट गेट्स पर यह बात स्पष्ट कर दी है कि बग़दाद, वर्ष 2011 के बाद अमरीका या किसी भी दूसरे देश की सेना के इस देश में रहने का विरोधी है।
