विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल के गुर्गे कर रहे है वक्फ संपत्तियो पर कब्ज़ा
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/11/blog-post_18.html
तहलका टुडे टीम,
बाराबंकी(उत्तर प्रदेश) -जिले की वक्फ सम्पत्तियो पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कराने वाले भू माफियो ने अब की बार विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिघंल इस से पहले तोगडिया को बुलाकर ढाल बनाया है। वक्फ अमजद अली खां की इस अरबो की सम्पत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण से मुसलमानो में खुसूर फूसर शूरु हो गयी है। इस सम्बन्ध में शियाने हैदर करीर आर्गनाइजेशन ने मुख्यमन्त्री समेत वक्फ बोर्ड के चेयरमैन कई अधिकारियो को पत्र लिखकर अवैध निर्माण रोकने व दोषियो पर मुकदमा दर्ज कर दण्डात्मक कार्याही की माग की है।
जानकारी के अनूसार शिया सेन्ट्रल बोर्ड वक्फ मे दर्ज वक्फ अमजद अली खॉ तकिया बेगम की जमीनो पर अवैध कब्ज़ा कर बेगमगंज लाजपतनगर मे कई अलीशान बगंलो मकानो का निर्माण किया ज रहा है । इस वक्फ अमजद अली खॉ की लाजपतनगर स्थित अरबो रुपये की भूमि को विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक अगरवाल बीएसपी से निष्कास्ति व्यापारी नेता संदीप बंसल के खास अनिल अगरवाल सुशील अगरवाल कमल अग्राल द्वारा वक्फ सम्पत्ति पर १९९८ से अवैध कब्ज करने का प्रयास आज भी जरी है इस रोड के किनारे की जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास मे सरदार गुनवंत सिंह गोबिन्दराम के बीच १९९८ मे फोजदारी भी हो चूकी है जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ कड़ी कारवाही की थी इसके बाद इस जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए मुख्यमन्त्री राम प्रकाश गुप्ता के कार्यकाल मे व्यापारी नेता संदीप बंसल द्वारा बैठ कर बाउन्ड्री बनाई गई। सत्ता बदलने के बाद प्रशासन और शासन की सख्ती के चलते इस पर निर्माण नही हो सका।
सरकार बदलने के बाद दो वर्ष पूर्व जब इस पर फिर कब्ज़ा कर निर्माण कराने का प्रयास हुआ तो जिला प्रशासन ने एसडीएम अनिल कुमार सिह को मौके पर भेजकर वक्फ सम्पत्ति पर हो रहे निर्माण को रुका दिया। इसी बीच लाजपत नगर की अन्य करोडो की सम्पत्ति पर अनिल अग्राल अशोक अग्राल द्वारा अवैध रुप से कब्ज कर खरीद लिया गया।
ऊधर लबे सडक अवैध निर्माण को कैसे पूरा किया जये। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी व वक्फ बोर्ड के सदस्य इमरान रिज़वी को मिलाकर घालमेल किया गया और प्रशासन को सडक के किनारे ृक्ष लगाने के लिए ट्री गार्ड पुलिस को स्पीड ब्रेकर के बोर्ड मुहय्या करा कर इस निर्माण मे बाधा ना बनने का सौदा किया गया
इस पुरे मामले में शियाने हैदरे कर्रार अर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मौलाना इफतेखार हुसैन इन्कलाबी ने मुख्यमन्त्री और डीएम से शिकायत के साथ वक्फ बोर्ड के कई अधिकारियो को वक्फ भूमि पर अवैध कब्ज करने वाले भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तत्काल निर्माण रोकने की मांग की ही उन्होने पत्र मे यह भी कहा कि वक्फ भूमि की किरायदारी सर्किल रेट पर होनी चाहिए इस जमीन पर कब्ज करने वाले वाट , इन्कम टैक्स , बिजली की करोडो मे चोरी कर रहे है। और वक्फ भूमि पर कब्ज़ा कर रहे जो सरासर गलत और गैर कानूनी है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाये जिले की वक्फ सम्पत्तियो पर हो रहे सभी अवैध निर्माण पर तत्काल प्रशासन पुलिस को रोकने के कड़े निर्देश दिए जाये और भू माफियाओ पर लगाम लगाई जाये जिस वक्फ भूमि पर अवैध कब्जे हो गये है उनको बुलडोजर से ढहाया जाये या उस भूमि की वक्फ एक्ट के तहत किरायदारी कर सर्किल रेट से किराया वसूला जाये
बाराबंकी(उत्तर प्रदेश) -जिले की वक्फ सम्पत्तियो पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कराने वाले भू माफियो ने अब की बार विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिघंल इस से पहले तोगडिया को बुलाकर ढाल बनाया है। वक्फ अमजद अली खां की इस अरबो की सम्पत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण से मुसलमानो में खुसूर फूसर शूरु हो गयी है। इस सम्बन्ध में शियाने हैदर करीर आर्गनाइजेशन ने मुख्यमन्त्री समेत वक्फ बोर्ड के चेयरमैन कई अधिकारियो को पत्र लिखकर अवैध निर्माण रोकने व दोषियो पर मुकदमा दर्ज कर दण्डात्मक कार्याही की माग की है।
जानकारी के अनूसार शिया सेन्ट्रल बोर्ड वक्फ मे दर्ज वक्फ अमजद अली खॉ तकिया बेगम की जमीनो पर अवैध कब्ज़ा कर बेगमगंज लाजपतनगर मे कई अलीशान बगंलो मकानो का निर्माण किया ज रहा है । इस वक्फ अमजद अली खॉ की लाजपतनगर स्थित अरबो रुपये की भूमि को विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष अशोक अगरवाल बीएसपी से निष्कास्ति व्यापारी नेता संदीप बंसल के खास अनिल अगरवाल सुशील अगरवाल कमल अग्राल द्वारा वक्फ सम्पत्ति पर १९९८ से अवैध कब्ज करने का प्रयास आज भी जरी है इस रोड के किनारे की जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास मे सरदार गुनवंत सिंह गोबिन्दराम के बीच १९९८ मे फोजदारी भी हो चूकी है जिस पर पुलिस ने दोनो के खिलाफ कड़ी कारवाही की थी इसके बाद इस जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए मुख्यमन्त्री राम प्रकाश गुप्ता के कार्यकाल मे व्यापारी नेता संदीप बंसल द्वारा बैठ कर बाउन्ड्री बनाई गई। सत्ता बदलने के बाद प्रशासन और शासन की सख्ती के चलते इस पर निर्माण नही हो सका।
सरकार बदलने के बाद दो वर्ष पूर्व जब इस पर फिर कब्ज़ा कर निर्माण कराने का प्रयास हुआ तो जिला प्रशासन ने एसडीएम अनिल कुमार सिह को मौके पर भेजकर वक्फ सम्पत्ति पर हो रहे निर्माण को रुका दिया। इसी बीच लाजपत नगर की अन्य करोडो की सम्पत्ति पर अनिल अग्राल अशोक अग्राल द्वारा अवैध रुप से कब्ज कर खरीद लिया गया।
ऊधर लबे सडक अवैध निर्माण को कैसे पूरा किया जये। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी व वक्फ बोर्ड के सदस्य इमरान रिज़वी को मिलाकर घालमेल किया गया और प्रशासन को सडक के किनारे ृक्ष लगाने के लिए ट्री गार्ड पुलिस को स्पीड ब्रेकर के बोर्ड मुहय्या करा कर इस निर्माण मे बाधा ना बनने का सौदा किया गया
इस पुरे मामले में शियाने हैदरे कर्रार अर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मौलाना इफतेखार हुसैन इन्कलाबी ने मुख्यमन्त्री और डीएम से शिकायत के साथ वक्फ बोर्ड के कई अधिकारियो को वक्फ भूमि पर अवैध कब्ज करने वाले भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तत्काल निर्माण रोकने की मांग की ही उन्होने पत्र मे यह भी कहा कि वक्फ भूमि की किरायदारी सर्किल रेट पर होनी चाहिए इस जमीन पर कब्ज करने वाले वाट , इन्कम टैक्स , बिजली की करोडो मे चोरी कर रहे है। और वक्फ भूमि पर कब्ज़ा कर रहे जो सरासर गलत और गैर कानूनी है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाये जिले की वक्फ सम्पत्तियो पर हो रहे सभी अवैध निर्माण पर तत्काल प्रशासन पुलिस को रोकने के कड़े निर्देश दिए जाये और भू माफियाओ पर लगाम लगाई जाये जिस वक्फ भूमि पर अवैध कब्जे हो गये है उनको बुलडोजर से ढहाया जाये या उस भूमि की वक्फ एक्ट के तहत किरायदारी कर सर्किल रेट से किराया वसूला जाये