देश को पाकिस्तान न बनने दें: डॉ. कल्बे सादिक

तहलका टुडे टीम 
लखनऊ। आल इंडिया पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डा. कल्बे सादिक ने कहा है कि मस्जिद बने या न बने, मंदिर की तामीर हो या न हो या दोनों ही न बन पायें लेकिन अपने इस देश को पाकिस्तान न बनने दें। मौलाना सोमवार को नगर निगम के त्रिलोकीनाथ हाल में आयोजित 'हुसैन डे' में बोल रहे थे। कार्यक्रम 'हुसैन डे सेलिब्रेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ' की ओर से हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मौलाना ने कहा कि कि इमाम हुसैन जुल्म को खत्म करने के लिए दुनिया में आये अगर हम उनके बताये रास्ते पर चलें तो सारे झगड़े खुद ही खत्म हो जाए। डॉ. सादिक ने कहा कि अयोध्या मसले का जो भी हल हो हमको अपनी आपसी एकता को नहीं खत्म होने देना है। कुरआन में साफ लिखा कि जुल्म करने वाला चाहे जितनी नमाजें पढ़े वह सच्चा मुसलमान नहीं हो सकता है। धर्म हमें कर्तव्य का पालन करना सिखाता है। इस्लाम धर्म समस्याओं का समाधान है, समस्या नहीं। महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन को हम उनके आदर्शो और कर्तव्यों के पालन के लिए हमेशा याद करते रहेंगे। उनके आदर्शों से प्रभावित होकर गांधी जी ने भी दांडी यात्रा में अपने साथ 72 लोगों को लिया। आज हम इमाम हुसैन की शिक्षाओं को जीवन में उतार लें तो सब बातों का समाधान हो जाये। पूर्व महापौर डॉ. एससी राय ने कहा कि दुनिया में जब जुल्म बढ़ता है तब कोई मसीहा आता है और इमाम हुसैन भी जुल्म के खिलाफ लड़ने आये। कारी नजमी की तिलावत से हुसैन डे का आगाज हुआ। संचालन मुहम्मद अकील ने किया। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा आतंकवाद से इस्लाम के मानने वालों का कोई रिश्ता नहीं

Post a Comment

  1. शुक्रिया रिजवान भाई , एक बेहतरीन लेख़ के लिए.
    स.म.मासूम

    ReplyDelete

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item