एसपीजी की सतर्कता से बाल-बाल बचे राहुल



तहलका टुडे टीम 
दरभंगा । कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लिए दिल्ली से आए हेलीकॉप्टर में खराबी को समय रहते स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप [एसपीजी] द्वारा पकड़ लिये जाने से शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हेलीकॉप्टर में यह गड़बड़ी दरभंगा हवाई अड्डे पर पता चली। बाद में वायुसेना के हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी जनसभा संबोधित करने के लिए सहरसा रवाना हुए। मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
राहुल को लेकर डॉल्फिन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने जैसे ही सहरसा के लिए दरभंगा के रनवे से ऊपर उठना शुरू किया, वैसे ही इंजन से पैदा हो रही अजीब सी आवाज से वहां खड़े एसपीजी के जवानों को कुछ आशंका हुई। उन्होंने तत्काल संकेत देकर ऊपर उठते हेलीकॉप्टर को नीचे उतरवा लिया। तत्काल जांच में ही इंजन में खराबी का पता चल गया। इंजन चालू रखकर देखा गया, तो उसमें मिसिंग [बार-बार बंद सा होना] होती पाई गई। इसके बाद सहरसा सभा में हो रहे विलंब को भांपकर राहुल गांधी वहां सड़क मार्ग से जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन एसपीजी ने सुरक्षा कारणों से इसकी उन्हें अनुमति नहीं दी। इसके बाद सहरसा का कार्यक्रम रद होने के आसार बनने लगे। तभी विकल्पों की तलाश के बाद तय हुआ कि सुरक्षाकर्मियों के लिए आए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से ही राहुल सहरसा जाएं। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ राहुल उसी हेलीकॉप्टर से सहरसा के लिए रवाना हुए। सहरसा रवाना होने से पहले लगभग एक घंटे तक राहुल गांधी धूप में रनवे पर ही घूमते रहे और मोबाइल फोन पर परिचितों से बतियाते रहे। सहरसा की सभा के बाद राहुल वायुसेना के इसी हेलीकॉप्टर से पटना पहुंचे और वहां से दिल्ली रवाना हुए

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item