टीके ने ले ली चार बच्चों की जान
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_9919.html
तहलका टुडे टीम
लखनऊ :मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर मोहनलालगंज में चार बच्चों की मौत हो गई है। इनमें से तीन बच्चों की मौत मीज़िल्स यानी खसरे का टीका लगाने से हुई है।
जानकारों का कहना है कि एनाफिलैक्टिक शॉक एलर्जी की वजह से इन बच्चों की मौत हो सकती है। इस तरह की एलर्जी की वजह से तमिलनाडु में पहले भी कुछ बच्चों की मौत हुई थी जिसके बाद वहां टीकाकरण रोकना पड़ा था।
मोहनलालगंज में फिलहाल खसरे का टीका देने की मुहिम रोक दी गई है।
केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिये हैं। और केंद्र से दो सदस्यों की एक टीम जांच के लिए जाएगी। उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड किया है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को 50−50 हज़ार का मुआवज़ा देने का एलान किया है। ऐसे ही मारे गई एक बच्ची की मां ने बताया है वो सरकारी आंगनवाड़ी में बड़ी उम्मीदों से अपनी बच्ची को टीका लगवाने गई थी।
एक मां कांति, जिसका बच्ची मारी गई ने कहा, 'टीका लगाया और उसके बाद हालत बिगड़ गई। उसने कहा ये दवाई का नशा है। हालत और बिगड़ी तो कहा अस्पताल जाओ। मेरी बेटी का नाम रेखा था।
लखनऊ :मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर मोहनलालगंज में चार बच्चों की मौत हो गई है। इनमें से तीन बच्चों की मौत मीज़िल्स यानी खसरे का टीका लगाने से हुई है।
जानकारों का कहना है कि एनाफिलैक्टिक शॉक एलर्जी की वजह से इन बच्चों की मौत हो सकती है। इस तरह की एलर्जी की वजह से तमिलनाडु में पहले भी कुछ बच्चों की मौत हुई थी जिसके बाद वहां टीकाकरण रोकना पड़ा था।
मोहनलालगंज में फिलहाल खसरे का टीका देने की मुहिम रोक दी गई है।
केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिये हैं। और केंद्र से दो सदस्यों की एक टीम जांच के लिए जाएगी। उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड किया है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को 50−50 हज़ार का मुआवज़ा देने का एलान किया है। ऐसे ही मारे गई एक बच्ची की मां ने बताया है वो सरकारी आंगनवाड़ी में बड़ी उम्मीदों से अपनी बच्ची को टीका लगवाने गई थी।
एक मां कांति, जिसका बच्ची मारी गई ने कहा, 'टीका लगाया और उसके बाद हालत बिगड़ गई। उसने कहा ये दवाई का नशा है। हालत और बिगड़ी तो कहा अस्पताल जाओ। मेरी बेटी का नाम रेखा था।