छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या, भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

  • फैजाबाद से बोलेरो गाड़ी पर सवार चार युवकों ने किया अगवा 
  • युवती को मृत जानकर हाईवे पर फेंका, ट्रामा सेंटर में मौत
  • एक हत्यारोपी गिरफ्तार, बोलेरो बरामद, तीन की तलाश जारी
 रिज़वान मुस्तफा 
बाराबंकी - सफदरगंज थाना क्षेत्र में-  बोलेरो सवार चार युवकों ने 12वीं की एक छात्रा को अगवा कर लिया।  उससे गैंगरेप किया। उसके बाद गला दबाकर उसे हाईवे के किनारे मरा जानकर फेंक दिया। गंभीर हालत में युवती को लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीएम और एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं।
बाराबंकी जिले के थाना सफदरगंज अंतर्गत बघौरा के समीप शनिवार की रात करीब 11 बजे एक ढाबे के कर्मचारियों ने हाईवे के किनारे सुनसान जगह पर एक बोलेरो मैक्स गाड़ी से किसी लड़की की चीखने की आवाज सुनी। गाड़ी में चार युवक उसे परेशान कर रहे थे। कर्मचारियों ने तुरंत फोन से यह बात पुलिस को बताई। कुछ देर में ही युवक लड़की को हाईवे किनारे फेंक कर भाग निकले। 
मरने से पहले पीड़िता ने दिया बयान
इस बीच हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचा तो उन लोगों ने लड़की का गला उसके ही दुपट्टे से कसा हुआ देखा। पुलिसकर्मियों ने उसके गले से दुपट्टे को खोला तो उसने बताया कि वह फैजाबाद जिले के थाना खंडासा के अमानीगंज क्षेत्र की रहने वाली है। अमानीगंज में दरअसल, मोबाइल शॉप चलाने वाला रूदौली थाने के बारी निवासी युवक शोऐब उर्फ नदीम ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे अगवा किया। 
मृत समझकर छात्रा को गाड़ी से फेंका
गैंगरेप करने के बाद उन लोगों ने छात्रा को मृत समझकर हाईवे के किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आनन फानन में किशोरी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ स्थित केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर ले जाया गया, जहां किशोरी ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया।
सहेली से मिलने निकली थी घर से
परिजनों ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता की तीन बहने हैं। वह 12वीं की छात्रा थी। शनिवार की शाम को वह समोसा खरीदने निकली थी। उसने यह भी कहा था कि वह अपनी सहेली से मिलकर आएगी। काफी देर तक न लौटने पर रात नौ बजे युवती को उसके भाई ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कुछ देर में वापस आने की बात कही। आशंका जताई जा रही है कि नदीम ने घर के पास से ही बोलेरो से उसे अगवा कर लिया था। 
गैंगरेप पर पुलिस ने साधी चुप्पी
पीड़िता ने बरामदगी स्थल पर मौजूद लोगों के सामने अपहरण और गैंगरेप की बात कही थी। इसके बावजूद फैजाबाद और बाराबंकी पुलिस रेप के आरोपों को खारिज कर रही है। फैजाबाद के खंडासा प्रभारी निरीक्षक हरिलाल कर्दम ने बताया कि शोऐब उर्फ नदीम के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रेप की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्ट होगी। इसके बाद ही मुकदमे में धारा बढ़ाई जाएगी। 
सीओ सदर बाराबंकी बलरामाचारी दुबे ने कहा कि ढाबा के कर्मचारियों की सूचना पर मैं भी मौके पर गया था। युवती ने नदीम और उसके साथियों द्वारा अपहरण की बात कही है। रेप के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। 
पांच डॉक्टरों का पैनल कर रहा पोस्टमार्टम
केजीएमयू में रविवार को पांच डॉक्टरों का पैनल छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कर रहा है। डॉक्टरों के पैनल में एक महिला डॉक्टर को भी शामिल किया गया है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है और उसका डीएनए भी सुरक्षित रखा जा रहा है।

Related

faizabad 889044091128208602

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item