ईरान की ऐतिहासिक जीत, यूरेनियम संवर्धन के अधिकार को मिली मान्यता
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2013/11/blog-post_639.html
विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि जेनेवा परमाणु वार्ता में ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य सहमति हो गयी है। उन्होंने ईरान और गुट पांच धन एक के मध्य पांचवें चरण की वार्ता के बाद कहा कि पांच दिनों की कठिन वार्ता के बाद अंततः सहमति हो गयी और ईरान के यूरेनियम संवर्धन के अधिकार को मान्यता दे दी गयी।
जेनेवा से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार ईरान और गुट पांच धन के मध्य होने वाली सहमति के आधार पर अराक, नतन्ज़ और फोर्दू परमाणु प्रतिष्ठानों में यूरेनियम संवर्धन यथावत जारी रहेगा और ईरान पर नये प्रतिबंध भी नहीं लगाए जाएंगे।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त कैथरीन एश्टन और फ़्रांस के विदेशमंत्री लोरेन फ़ैब्यूस ने भी इस समहति की पुष्टि कर दी है। सूत्रों के अनुसार ईरान की परमाणु वार्ताकार टीम के प्रमुख और विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़, यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त कैथरीन एश्टन और अमरीकी विदेशमंत्री जान कैरी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के लिए जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय रवाना हो गये हैं।
हस्ताक्षर के बाद कैथरीन एश्टन और विदेशमंत्री संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में भाग लेंगे। कैथरीन एश्टन के प्रवक्ता ने जेनेवा सहमति की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह सहति कई कठिन चरणों की वार्ता का परिणाम हैं। यह सहमति ऐसी स्थिति में हुई है कि ईरान की वार्ताकार टीम ने कुछ देर पहले यह सूचना दी थी कि दोनों पक्षों के मध्य बड़े मतभेद पाये जाते हैं किन्तु अंततः यह मतभेद दूर हो गये।