बाबा की हुंकार, अब तो जेल में ही टूटेगा अनशन

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/08/blog-post_3798.html
नई दिल्ली। रामलीला मैदान में काला धन व भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन के पांचवें दिन सोमवार को समर्थकों के साथ संसद भवन की ओर रवाना हुए योगगुरु बाबा रामदेव के काफिले को पुलिस ने रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर रोककर हिरासत में ले लिया है। जोश से ओत-प्रोत बाबा ने कहा कि अब तो उनका अनशन जेल में ही जाकर टूटेगा।
पुलिस ने बाबा और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी से इन्कार करते हुए कहा है कि इन सभी को बवाना ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। बवाना में अस्थाई जेल बनाई गई है। इससे पहले पुलिस ने बाबा द्वारा दिए गए शपथपत्र का उल्लंघन बताते हुए रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति वापस ले ली है। पहले यह अनुमति 30 अगस्त तक के लिए दी गई थी। पुलिस के इस रवैये को देखते हुए बाबा ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के हाथ की कठपुतली है।
पुलिस ने संसद तक मार्च पास्ट करने निकले बाबा और और उनके समर्थकों को हिरासत में लेकर डीटीसी की बस में भर दिया था। लेकिन उनके समर्थकों ने बस को आगे नहीं बढ़ने दिया। बस के आगे हजारों समर्थक सड़क पर बैठ गए हैं और बस को चारों तरफ से घेर लिया। इस वजह से यातायात भी बाधित हो रहा है। पुलिस ने इन समर्थकों को जेल ले जाने के लिए 100 बसें बुलाई हैं। इन्हें बवाना में बनी अस्थायी जेल में रखा जाएगा। बाबा ने कहा कि कि वह रोके जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कानून और लोकतंत्र का सम्मान करते हैं। इस लोकतंत्र ने ही हमें केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि हमारे आंदोलनकारी शांति से अपना मार्च पास्ट कर रहे हैं। हिंसा या किसी तरह की अराजकता फैलाने का उनका कोई इरादा नहीं है। वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने बाबा को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्हें बवाना जेल ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।
फ्लाई ओवर के करीब उनके हजारों समर्थकों की भीड़ एकत्र हो गई है।
सुबह बाबा ने कहा था कि वह संसद का घेराव नहीं, धरना देंगे। दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा है कि वह रामदेव को ऐसा करने की अनुमति नहीं देगी। सूत्रों के मुताबिक सरकार रामदेव से बातचीत की पहल नहीं करेगी। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि बाबा राजनीति कर रहे हैं। अगर बाबा ने नियमों का उल्लंघन किया तो कार्रवाई होगी।
बाबा रामदेव ने कहा है कि कुछ सियासी पार्टियां हमारे साथ में हैं। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडगरी व शरद यादव भी उनके समर्थन में रामलीला मैदान में उनके मंच पर पहुंच गए हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी वहां पहले से ही मौजूद हैं।
शरद यादव ने कहा कि टीम अन्ना ने लोगों को अंधेरे में रखा। उन्होंने कहा कि चुनिंदा लोगों के पास पैसा है। एफडीआई से गरीबों को कोई फायदा नहीं है। आर्थिक असमानता का मुद्दा भी उठाया जाए। सिर्फ दागदार सांसदों की बात करना गलत है। लोकपाल से नहीं मिटेगा भ्रष्टाचार। अन्ना हजारे के सहयोगियों ने सही रास्ता नहीं दिखाया।
गडकरी ने कहा कि उनकी पार्टी योग गुरु बाबा रामदेव से राजनीतिक समर्थन की अपेक्षा नहीं रखती और उनके आंदोलन को सक्रिय समर्थन देगी।
उन्होंने कहा कि क्या काले धन के खिलाफ बोलना गुनाह है। कालेधन की वापसी से देश की तस्वीर बदलेगी।
बाबा ने कहा कि अब वह लोकसभा चुनाव के दौरान आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा है कि वह चुनाव से पहले बताएंगे कि किसे हराना है, और किसे जिताना है। भ्रष्ट लोगों को संसद में नहीं आने दिया जाएगा। यूपीए सहयोगी डूबते जहाज के साथ हैं। सरकार ने जनता की आवाज नहीं सुनी है। इस दौरान बाबा ने कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ का नारा भी दिया।
इससे पहले बाबा के सहयोगी राकेश कुमार ने कहा था कि आज बाबा के समर्थक गिरफ्तारी देंगे। बाबा की समर्थकों के साथ संसद की ओर कूच करने की भी तैयारी थी। इस कारण बाबा ने समर्थकों को सामान पैक करने के लिए कह दिया था। वहीं, बाबा के समर्थकों को रोकने और 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। संसद की ओर जाने वाले रास्तों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रंजीत सिंह फ्लाईओवर का ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। माता सुंदरी रोड पर भी एक ओर ट्रैफिक बंद बंद कर दिया गया है। ये दोनों रास्ते संसद की ओर जाते हैं। बवाना स्पोर्ट्स ग्राउंड पर अस्थाई जेल बनाई गई है। अर्द्धसैनिक बलों की दस कंपनियां तैनात कर दी गईं हैं। संभावना जताई जा रही है कि रामलीला मैदान में ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने रविवार को ही इशारों ही इशारों में यह ऐलान कर दिया था कि इस बार वह भागेंगे नहीं। वह जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पहले वे खुद जेल जाएंगे, इसके बाद बाकी लोग उनके पीछे-पीछे आएंगे। रामदेव ने गुरुवार से तीन दिन का अनशन शुरू किया, जिसकी मियाद शनिवार शाम खत्म हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने अपनी मागों को लेकर सरकार को दोबारा चिट्ठी लिखी है। अगर सरकार ने कदम नहीं उठाए तो हम सोमवार से क्राति की शुरुआत करेंगे।