पत्रकार फ़ज़ल इमाम मल्लिक को साल 2011 का ‘मीडिया एक्सेलेंस अवार्ड’

पत्रकार और जनसत्ता के वरिष्ठ उपसंपादक फ़ज़ल इमाम मल्लिक को साल 2011 के लिए पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया है। नई दिल्ली के फिक्की सभागार में आयोजित एक समारोह में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें साल के श्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान दिया गया। यह सम्मान उन्हें बिहार प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ललन कुमार, मध्य प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री और विधायक राजा मानवेंद्र सिंह, हरियणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार सतीश भाटिया और संस्था के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने दिया। कुमार ने फेडरेशन आॅफ इंडिया की ओर से आयोजित ‘छठे मीडिया एक्सेलेंस अवार्ड’ में फजल इमाम मल्लिक को सम्मानित करते हुए फजल इमाम मल्लिक को बहुमुखी प्रतिभा का पत्रकार बताया और कहा के वे साहित्य, कला, खेल और सामाजिक सरोकारों के लिए जाने जाते हैं। सम्मान के तौर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र दिया गया। पिछले महीने भी दिल्ली में उन्हें मीडिया संस्थान की तरफ से सम्मानित किया गया था। बिहार के चेवारा (शेखपुरा) के रहने वाले फ़ज़ल इमाम मल्लिक करीब दो दशक से पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के चुनिंदा खेल पत्रकारों में से एक हैं। उनका सरोकार साहित्य, कला और संस्कृति से भी रहा है। वे कई चैनलों पर भी बतौर विशेषज्ञ बुलाए जाते हैं। दूरदर्शन के उर्दू चैनल से प्रसारित धारावाहिक ‘सिपाही सहाफ़त के’ में फ़ज़ल इमाम मल्लिक के जीवन और लेखन को भी शामिल किया गया था। जनसत्ता के अलावा फ़ज़ल इमाम मल्लिक वेबपत्रिका ‘सृजनगाथा’ के लिए ‘बाअदब-बामुलाहिज़ा’ और ‘नव्या’ के लिए ‘सरे राह’ कालम भी लिख रहे हैं।
ललन कुमार के अलावा बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी अज़मी बारी ने भी उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा है कि फ़ज़ल इमाम मल्लिक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और बिहार का नाम रोशन किया हा।



Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item