ईरान के हाथ आ गई परमाणु ताकत, रिएक्टर में भरा ईंधन

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2012/02/blog-post_15.html
दुनिया को दिखाया ठेंगा
तेहरान। दुनिया के कुछ देशों में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के लग रहे आरोपों के बीच ईरान ने दुनिया के सामने अपनी परमाणु ताकत की नुमाइश की है। ईरान ने देश में ही बने परमाणु ईंधन की रॉड्स को अपने एक रिएक्टर में लोड किया है। ये ईरान के लिए एक ऐसी कामयाबी है जिससे पश्चिम की चिंता बढ़नी तय है। राष्ट्रपति अहमदीनेजाद ने इसे बड़ी कामयाबी बताया और दावा किया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सिर्फ शांति के लिए है।
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपप्रमुख अली बाघेरी ने बातचीत में कहा कि पश्चिमी देश हमारी मदद नहीं करना चाह रहे थे, लिहाजा हमने परमाणु ईंधन की छड़ें बनाने के लिए यूरेनियम को 20 प्रतिशत संवर्धित करना शुरू किया। ईरानी विशेषज्ञों द्वारा पहली बार तैयार की गई ये परमाणु छड़ें बुधवार को तेहरान रिसर्च रिएक्टर में ईरानी राष्ट्रपति मोहम्मद अहमदीनेजाद की उपस्थिति में लगाई गईं। परमाणु रिएक्टर में घरेलू स्तर पर निर्मित परमाणु ईंधन छड़ों का स्थापित किया जाना ईरान के परमाणु कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।