हाईकोर्ट ने देवी लक्ष्मी के अपमान पर विदेश मंत्रालय, ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को नोटिस जारी किया

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/05/blog-post_10.html
तहलका टुडे टीम
लखनऊ. ऑस्ट्रेलिया में एक फैशन शो के दौरान देवी लक्ष्मी के अपमान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को नोटिस जारी किया है। हाल में देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली बिकनी पहनकर रैंप पर उतरने का मामला सामने आया था।
हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने विदेश मंत्रालय, ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के अलावा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और एक हिंदी अखबार के संपादक को भी नोटिस जारी किया है जिसमें बीते 6 मई को देवी लक्ष्मी की तस्वीरों वाली बिकनी पहले मॉडल की तस्वीर छपी थी।जस्टिस अब्दुल मतीन और जस्टिस जयश्री तिवारी की पीठ ने इस मामले का संज्ञान तब लिया जब वकीलों के एक स मूह ने अखबार में छपी इन तस्वीरों से अदालत को अवगत कराया। जब वकीलों ने यह दलील दी कि इस तरह की तस्वीरों से हिंदुओं की भावनाएं आहत होती हैं तो अदालत ने इसे जनहित याचिका माना और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया।
विदेश मंत्रालय को भेजे नोटिस में अदालत ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रालय के सामने इस मुद्दे को उठाए। कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास से भी इस मामले में जवाब मांगा है। हाई कोर्ट ने प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया से पूछा है कि किन दिशानिर्देशों के तहत मीडिया इस तरह की तस्वीरें प्रकाशित कर सकता है। यदि ऐसी तस्वीरें प्रकाशित कर अखबार ने कानून तोड़ा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बीते शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई फैशन वीक में सामने आई लक्ष्मी की तस्वीर वाली यह बिकनी ऑस्ट्रेलिया की डिजाइनर लीसा ब्लू ने डिजाइन की थी। ऑस्ट्रेलियन फैशन वीक में लीसा ब्लू का यह पहला शो था। लीसा लक्ष्मी की तस्वीर को भगवान कृष्ण का तस्वीर बता रही हैं।
विदेशों में इस तरह की हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल ही अमेरिका की एक नामी कंपनी ने भगवानों की तस्वीरों वाले जूते बाजार में उतारे थे। विरोध के बाद कंपनी ने न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि बाजार से भगवान की तस्वीर वाले सारे जूते वापस मंगाने का भी भरोसा दिलाया था।
एक नामी फैशन डिजाइनर रॉबर्ट कैवाली ने तो स्विमवियर पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई थीं, उसका भी जमकर विरोध हुआ था और उसे अपनी ड्रेस वापस लेनी पड़ी थीं। हॉलीवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल हेदी क्लम भी एक बार न्यू यॉर्क में एक पार्टी में काली मां का वेश धारण करके पहुंची थीं।