क्षेत्र की मूल समस्या इस्राईल है

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_23.html
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि क्षेत्र की मूल समस्या इस्राईल है। हिज़्बुल्लाह के उपमहासचिव शैख़ नईम क़ासिम ने कहा कि क्षेत्र की मूल समस्या ज़ायोनी शासन है जो दसियों वर्षों से अतिग्रहण, हत्या और बेघर होने का कारण बना है। शैख़ नईम क़ासिम ने कहा कि हम क्षेत्र में जो भी समस्या देखते हैं उसके मूल कारण अमेरिका और ज़ायोनी शासन हैं अलबत्ता हिज़्बुल्लाह का प्रतिरोध लेबनान में इस्राईल की विस्तारवादी कार्यवाहियों व योजनाओं में बाधा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने वर्ष २००० और २००६ में इस्राईल को पराजित कर दिया तथा इस्राईली सैनिकों को लेबनान से निकालकर इस देश की अतिग्रहित भूमियों को स्वतंत्र करा लिया।