बहरैनः जेल में शहीद होने वाले प्रदर्शनकारी का आम शोक

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/04/blog-post_14.html
49 वर्षीय व्यापारी करीम अलफ़ख़रावी राजधानी मनामा की जेल में यातनाएं झेलते हुए शहीद हो गए। बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी ने कहा कि जनता, सरकार की इन दमनात्मक कार्यवाहियों की आलोचना करती है। उधर बहरैन के चार अन्य सांसदों ने भी त्यागपत्र दे दिए जिसके बाद संसद का कोरम टूट गया और संसद स्थगित कर दी गई है। अलवेफ़ाक़ पार्टी के 18 सांसद, प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध सरकार की दमनात्मक कार्यवाहियों के विरोध में पहले ही त्यागपत्र दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बहरैन की संसद में कुल 40 सीटें हैं। उपसभापति अद्दूसारी ने कहा है कि वे सांसदों को मनाने का प्रयास करेंगे किंतु देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनका सफल हो पाना बहुत कठिन लगता है। |