दुआ है कि भारत जीते: इमरान खान

https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/03/blog-post_23.html
1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं. अगर भारत जीता तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान का आमना सामना होगा. इमरान कहते हैं, ''मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल खेंले. इनके बीच का मैच खेल के लिए शानदार विज्ञापन होगा.''
क्रिकेट से राजनीति में उतरे इमरान गुरुवार को मैच के बाद पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. उनके मुताबिक भारत और पाकिस्तान का सामना होने पर अफरीदी ब्रिग्रेड की जीत होगी. एक पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल उन्होंने कहा, ''हमारी टीम को हल्के में लिया गया जबकि भारत को शुरू से ही फेवरिट कहा जा रहा था. मुझे लगता है कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना और हमसे हारने का डर भारत के लिए अतिरिक्त दबाव का काम करेगा. इससे हमारी टीम को फायदा होगा. मुझे लगता है कि नतीजा हमारे पक्ष में जाएगा.''
बुधवार को पाकिस्तान की शानदार जीत के बाद इमरान के खुलकर टीम की प्रशंसा की. उनके मुताबिक टीम ने पूरे देश को खुशी मनाने का मौका दिया है. इमरान ने कहा, ''पाकिस्तान जीत का हकदार है. कई सालों से देश कई तरह की मुश्किलों से घिरा हुआ है. ऐसे में वर्ल्ड कप जीतना देश की जनता के लिए बड़ा तोहफा होगा.''
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट भी ऐसी ही दुआएं कर रहे हैं. बट के मुताबिक श्रीलंकाई टीम पर हमले, मैचों की मेजबानी छिनने और स्पॉट फिक्सिंग से पाकिस्तानी क्रिकेट की छवि को धक्का लगा है. ऐसे में टीम अगर वर्ल्ड कप जीतती है तो पाकिस्तान और उसके क्रिकेट को संजीवनी बूटी मिल जाएगी.