
https://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_24.html
शशि-सुनंदा की बेहिआयी पर तकनीकी रोड़ा
तहलका टुडे टीम
तिरुवनंतपुरम. देश में शादी के नाम पर बेहिआयी फैलाने वाले पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और उनकी पत्ति सुनंदा पुष्कर जब अपने तीसरे हनीमून पर जाने लगे तो वो बाल-बाल बच गए।जिस विमान से वो दुबई जा रहे थे वो भी इस देश की संस्कृत के लिए शर्म बने जोड़े को ले जाने के लिए राज़ी नहीं हुआ उसमें तकनीकी खराबी आने के बाद इन दोनों को तिरुवनंतपुरम लौटना पड़ा। विमान ने सुबह पांच बजे तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी लेकिन तकनीकी खामी के कारण विमान को वापस हवाई अड्डे आना पड़ा।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक अमिरात एयरलाइन की इस फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय 4.35 बजे से 25 मिनट देरी से उड़ान भरी थी। बाद में यह विमान 6 बजे के करीब वापस हवाई अड्डे पर उतरा। शशि-सुनंदा की फ्लाइट अब तकनीकी जांच के बाद दोपहर में उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट में 150 से अधिक यात्री सवार थे।
गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसी रविवार को अपनी दोस्त सुनंदा पुष्कर से पलक्कड़ में अपने पुश्तैनी मकान में शादी की है। शशि और सुनंदा की यह तीसरी शादी है। दोनों ही हनीमून मनाने के लिए दुबई और स्पेन जा रहे थे। लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी ने उनकी शुरुआत थोड़ी खट्टी जरूर कर दी है। मीडिया की पेड न्यूज़ का फायदा उठकर अपनी तीसरी शादी का खूब परचार किया था