ऐश्वर्या का बच्चा पैदा होते समय लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा ?


मुंबई,सूचना है कि न्यूज चैनलों ने आपस में मिलबैठ कर तय कर लिया है कि वे ऐश्वर्या राय बच्चन की डिलीवरी के समय खबर दिखाने को लेकर संयम बरतेंगे. इस बाबत न्यूज चैनलों ने अपने अपने यहां आंतरिक इमेल जारी

सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने के कयास से लेकर गर्भवती होने की पुष्टि होने तक और उसके बाद बच्चे को लेकर कयासबासी होने तक के घटनाक्रम को जिस तरह से न्यूज चैनलों ने नमक मिर्च लगाकर पेश किया और बहुत ज्यादा वक्त इस प्रकरण पर दिया तो उससे पूरे देश के संवेदनशील तबके से विरोध में आवाज उठने लगी थी.

खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग पर चैनलों के इस रवैये की जमकर निंदा की और सबकी लानत-मलानत बड़े प्यारे अंदाज में की. अमिताभ, अभिषेक ऐश्वर्या और उनके परिवार में आने वाले बच्चे की खबर को न्यूज चैनल वाले ज्यादा टीआरपी देने वाली खबर के रूप में देखते हैं, अपमार्केट खबर के रूप में देखते हैं, एलीट न्यूज के रूप में देखते हैं, इसी कारण सबके सब इस न्यूज को अपने अपने अंदाज में पेश करने पर आमादा हैं और अच्छा खासा वक्त इस न्यूज पर जाया करते हैं. पर न्यूज चैनलों की इस घटिया हरकत पढ़े लिखे लोगों को पसंद नहीं आ रही.

लोगों ने किसी की निजी जिंदगी में घुसकर चटखारे लेने और बच्चे होने जैसे सामान्य व रुटीन किस्म की प्राकृतिक घटनाक्रम को बढ़ा चढ़ा कर देर तक दिखाने की निंदा की. इससे एलर्ट हुए न्यूज चैनलों के कर्ताधर्ताओं ने आपस में तय कर लिया कि गालियां बहुत सुन चुके, अब दिमाग से काम करना है. सभी ने तय किया कि वे अपने अपने यहां इस न्यूज के कवरेज में तार्किक व संयमित रवैया अपनाएंगे. इस बाबत हर किसी ने अपने न्यूज चैनल में आंतरिक पत्र जारी कर दिया है और रिपोर्टरों व कैमरामैनों को निर्दिष्ट कर दिया गया है. देखना है कि इस नए निर्देश के बाद सभी चैनल सुधर जाते हैं या इनमें से कोई नाफरमानी भी करता है.

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item