ये है हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ,पौने तीन करोड़ की एफडी और करोडो के दो मकान

तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली,मंत्रियों को अपनी संपत्ति, बिजनेस इंटरेस्ट और जिम्मेदारियों की जानकारी देने का निर्देश देने के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनकि कर दिया है। पीएमओ की साइट पर डाली गई जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह करोड़ के पास 2.7 करोड़ रुपये के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में फिक्स डिपॉजिट हैं। इसके अलावा उनके पास करीब 90 लाख का मकान चंडीगढ़ में और दिल्ली के बसंत कुंज में 88 लाख का फ्लैट है। 
पीएम ने अपने निर्देश में मंत्रियों से कहा था वे अपने बिजनेस इंटरेस्ट को भी सार्वजनिक करें। लेकिन सिर्फ दो मंत्रियों शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और कंपनी मामलों के मंत्री मुरली देवड़ा ने इसका खुलासा किया। कमलनाथ ने कुल 23 कंपनियों में अपने और परिवार वालों के व्यावसायिक हित होने की बात कही है। देवड़ा ने कहा है कि दो कंपनियों में उनकी पत्नी के व्यावसायिक हित हैं।

अन्य मंत्रियों ने वित्त वर्ष 2009-10 के लिए अपनी संपत्ति और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी है। शरद पवार ने उन कंपनियों की जानकारी दी है जिनमें उनके शेयर हैं। होम मिनिस्टर चिदंबरम की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये की है और तीन कंपनियों में शेयर हैं। इसके अलावा 35 लाख की संपत्ति में दो कार, एयरकंडीशनर, कम्प्यूटर, ट्रेडमिल सहित अन्य सामान शामिल हैं।

रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी की एक लाख से भी कम की सेविंग है। 15 लाख का एक मकान और इतनी ही कीमत का एक प्लॉट पत्नी के नाम हैं। सेकेंड हैंड वैगन आर कार है और इसके लिए भी उन्होंने 1.36 लाख का लोन लिया है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की 1.1 करोड़ की संपत्ति में दो फ्लैट और एक प्लॉट शामिल है।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item