राहुल की नाक बचेगी या ..................

राहुल की नाक बचेगी या ..................
तहलका टुडे टीम
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के गांवों में कथित रूप से जले शवों की हड्डियां मिलने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच कांग्रेस ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उसके इस महासचिव ने यह नहीं कहा था कि वहां 74 लोग मारे गए हैं।अब ये बात   सामने आ रही है की  कांग्रस युवराज राहुल ने ये झूट देश क सामने क्यों बोला
पार्टी महासचिव और मीडिया विभाग के प्रभारी जर्नादन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मीडिया में जो कुछ आया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने 74 की संख्या या 74 शवों के बारे में कहीं उल्लेख नहीं किया था। राहुल ने सिर्फ यह कहा था कि 70 फुट व्यास की एक जगह है जहां राख पड़ी है। जो कुछ छपा है वह सौ फीसदी गलत है। हम उस खबर का खंडन करते हैं।'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया से सिर्फ वहीं बातें दुहराई थीं जो गांव वालों ने उन्हें बताई थीं।
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी के उन आरोपों पर पार्टी को क्या कहना है कि महिलाओं के साथ बलात्कार हुए और गांवों में लोग मारे गए, द्विवेदी ने कहा कि यह जांच का विषय है। इसकी जांच होनी चाहिए। अगर राख में हड्डियां मिली हैं तो यह किसकी हैं, इसकी जानकारी मिलनी चाहिए। महिलाओं के साथ यदि ज्यादतियां हुई तो यह सब क्यों हुआ।
द्विवेदी ने कहा कि लोगों ने उन्हें [राहुल को] बताया होगा। वह [राहुल] वहां उपस्थित नहीं थे। वह बाद में गए थे। उन्हें जो कुछ बताया गया होगा उन्होंने उसी को दोहराया होगा। स्वाभाविक है किसी घटना के बाद आप जब वहां जाते हैं, वहां लोग जो आपको बताते हैं, आप उन्हीं चीजों को दोहराते हैं।
उन्हाेंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। अगर यह सही नहीं है तो ठीक है लेकिन अगर यह सही है तो यह एक गंभीर मामला है और सचाई सामने आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर आंदोलित है और हम इस पर गंभीर हैं।
द्विवेदी ने कहा कि एक ओर हमें अनाज और खाद्यान्न चाहिए और दूसरी ओर किसानों की खेती लायक जमीन सिकुड़ती जा रही है। कृषि योग्य जमीन में कमी आने को लेकर चिंता स्वभाविक है।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item