जापान में एक बार फिर भूकंप से लोग दहले
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2011/05/blog-post_14.html

जापान में एक बार फिर भारी भूकंप आया है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार आज स्थानीय समय के अनुसार आज प्रातः आठ बज कर पैंतीस मिनट पर एक भीषण भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर छः दशमलव दो डिग्री बताई गई है। इस भूंकप से होने वाली संभावित जानी और माली क्षति के बारे में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। ज्ञात रहे कि ग्यारह मार्च को जापान में लगभग नौ डिग्री तीव्रता का एक भूकंप आया था जिसके बाद सूनामी आ गई थी जिसमें दसियों हज़ार लोग मारे गए थे और फ़ोकोशीमा परमाणु संयंत्र से परमाणु पदार्थ का रिसाव आरंभ हो गया था।