घोडा व्यापारी हसन अली बन गया देश के बेईमान नेताओ की मुसीबत- खुलासा


तहलका टुडे टीम
मुंबई, घोडा व्यापारी  हसन अली बन गया देश के बेईमान नेताओ की मुसीबत बन गया है उसके  खुलासो ने हडकंप मचा दी है!  देश के सबसे बड़े 'टैक्‍स चोर' की हजारों करोड़ की काली कमाई में तीन पूर्व मुख्‍यमंत्रियों की हिस्‍सेदारी भी है। यह बात ईडी की पूछताछ में हसन अली ने बताई है। दिल्ली के एक अंग्रेजी अखबार ने हसन अली से हुई पूछताछ का खुलासा करते हुए खबर दी है कि उसने ईडी को महाराष्ट्र के पूर्व तीन मुख्यमंत्रियों के नाम बताए हैं, जिनका पैसा भी उसके खाते में जमा है।
हसन अली ने ईडी के अधिकारियों को बताया है कि उसके अकाउंट में जमा राशि में से एक बड़ा हिस्सा देश के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों का है। अली ने यह रकम स्विस बैंक और दूसरे बैंकों के अकाउंट्स में जमा करवाई थी।
हसन अली मामले में जांच को लेकर अब तक कोर्ट की फटकार झेल रहे ईडी की मुश्किलें इस खुलासे के बाद आसान होती दिख रही हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि हसन अली, नब्बे के दशक में स्टॉक मार्केट के कुछ हवाला कारोबारियों की मदद से अपना ही बैंकिंग नेटवर्क चला रहा था जिसमें देश के कई बड़े नेता और आला अफसर भी शामिल थे। अली इसके जरिए नेताओं के काले धन को सफेद करने का काम करता था।
हसन अली से पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने यूबीएस और क्रेडिट स्विस बैंकों के भारतीय अधिकारियों को तलब कर उनसे अली के खातों के बारे में जानकारी मांगी है।

अखबार ने जांच एजेंसियों के हवाले से लिखा है कि हसन अली ने भारतीय राजनेताओं की काली कमाई हवाला के जरिये देश के बाहर भेजा और दुनियाभर के खासकर मॉरिशस के बैंकों में इन्‍हें जमा कर दिया। इसके बाद उसने इन पैसों को भारत लाकर इन्‍हें शेयर बाजार में लगाया और नेताओं द्वारा दिए गए नामों से शेयर खरीदे।

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item