मुलायम के पास "खास सूचना" चीन करनेवाला है भारत पर हमला

तहलका  टुडे  टीम , 
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को सरकार को चीन के प्रति आगाह करते हुए संसद में कहा कि उनके पास 'खास' सूचना है कि चीन 'किसी भी समय' भारत पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि चीन प्रतिदिन भारत की भूमि पर कब्जा कर रहा है।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा में पूर्व रक्षा मंत्री ने सरकार से चीन की धमकियों को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वर्ष 1962 में क्या हुआ था? चीन अरूणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित लद्दाख पर भी अपना दावा कर रहा है। मुलायम सिंह ने कहा कि हमारे पास इस बात की खास सूचना है और मैं इस सूचना से सदन को अवगत करा रहा हूं कि चीन ने भारत पर हमला करने की तैयारी कर ली है। वह किसी भी समय हमला कर सकता है।

उन्होंने कहा कि चीन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। उसने भारत के लाखों वर्ग किलोमोटर क्षेत्र पर कब्जा किया है। वह प्रतिदिन भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के साथ ही भारत पर हमला करने के लिए उसने सीमा तक सड़कों का निर्माण किया है।

मुलायम सिंह का यह बयान सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन द्वारा भारतीय सीमा से लगते क्षेत्रों में आधारभूत संरचना मजबूत करने के पीछे उसकी मंशा के बारे में भारत को 'पूरी तरह' से जानकारी नहीं है। सपा प्रमुख ने चीन से मिल रही धमकियों के बारे में रक्षा मंत्रालय की तैयारियों के बारे में जानना चाहा। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मुलायम सिंह यादव को आश्वस्त करते हुए कहा कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item