राहुल की ट्रेन यात्रा पर माया सरकार खफा
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/10/blog-post_30.html
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की हालिया ट्रेन यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार का खुफिया तंत्र पुख्ता जानकारी जुटा पाने में इस बार भी फेल हुआ है। इस मुद्दे पर लिखापढ़ी करने के लिए पुलिस को अखबार में छप रही खबरों का संज्ञान लेना पड़ा है। इन्हीं खबरों के आधार पर एडीजी सुरक्षा ने शुक्रवार को एसपीजी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी को एसपीजी की सुरक्षा उपलब्ध है। सुरक्षा के निर्धारित मानक के अनुसार अगर वह उत्तर प्रदेश आते हैं तो उन्हें इसकी पूर्व सूचना देनी चाहिए।
वैसे उप्र सरकार के पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि राहुल ने 18 अक्टूबर को गोरखपुर से ट्रेन के स्लीपर क्लास में मुंबई यात्रा की है या नहीं? शायद यही वजह है कि राज्य सरकार ने गुरुवार को भी इस मुद्दे पर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी और शुक्रवार को भी उसका ऐसा ही रवैया रहा। गृह सचिव दीपक कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई पत्र व्यवहार नहीं किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा की तरफ से जरूर एक पत्र एसपीजी को भेजा गया है। पत्र में क्या लिखा है के सवाल पर वे बोले कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था बृजलाल ने भी कहा था कि राहुल की यात्रा को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है