महिला की गुहार पर आगबबूला राहुल पहुंचे पुलिस थाने
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/09/blog-post_594.html
दर्शनसाहू
अमेठी। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी गुरूवार रात एक महिला की हत्या के मामले में अचानक पुलिस थाने पहुंच गए और वहां पुलिस अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने रात को सरफराज बानो नाम की एक महिला कि शिकायत पर मुसाफिरखाना पुलिस थाने गए। महिला का आरोप था कि उसकी बहन यास्मीन की गत एक जुलाई को रूदौली गांव में हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की।
उन्होंने बताया कि बानो ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी हत्या के मुख्य आरोपी को बचा रहे हैं। महिला की शिकायत पर राहुल मुसाफिरखाना थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हत्याकांड के संबंध में जानकारी ली। बानो ने राहुल गांधी से गुजारिश की कि हत्याकांड की जांच करने वाले मुसाफिरखाना थाने के जांच अधिकारी को बदलकर पूरे मामले की जांच किसी दूसरे अधिकारी से कराई जाए।
प्रवक्ता के मुताबिक महिला की गुहार पर राहुल ने पुलिस अधिकारियों को एक महीने के अंदर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। जवाब में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जांच अधिकारी को बदलकर निर्धारित समय के अंदर जांच पूरी की जाएगी।
अमेठी। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी गुरूवार रात एक महिला की हत्या के मामले में अचानक पुलिस थाने पहुंच गए और वहां पुलिस अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी ने रात को सरफराज बानो नाम की एक महिला कि शिकायत पर मुसाफिरखाना पुलिस थाने गए। महिला का आरोप था कि उसकी बहन यास्मीन की गत एक जुलाई को रूदौली गांव में हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं की।
उन्होंने बताया कि बानो ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मी हत्या के मुख्य आरोपी को बचा रहे हैं। महिला की शिकायत पर राहुल मुसाफिरखाना थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से हत्याकांड के संबंध में जानकारी ली। बानो ने राहुल गांधी से गुजारिश की कि हत्याकांड की जांच करने वाले मुसाफिरखाना थाने के जांच अधिकारी को बदलकर पूरे मामले की जांच किसी दूसरे अधिकारी से कराई जाए।
प्रवक्ता के मुताबिक महिला की गुहार पर राहुल ने पुलिस अधिकारियों को एक महीने के अंदर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। जवाब में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जांच अधिकारी को बदलकर निर्धारित समय के अंदर जांच पूरी की जाएगी।