अलीगढ़-मथुरा कांड की न्यायिक जांच के आदेश,के रवींद्र नायक अलीगढ़ के जिलाधिकारी
http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_2696.html
तहलका टुडे टीम
लखनऊ । अलीगढ़ व मथुरा में किसान आंदोलन के दौरान हिंसक वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री मायावती ने न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं। हिंसक घटनाओं में मारे गए व्यक्ति के आश्रितों को ताज एक्सप्रेस वे प्राधिकरण पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देगा। देर शाम अलीगढ़ के जिलाधिकारी को हटाते के रवींद्र नायक को अलीगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
भूमि मुआवजे के पूरे प्रकरण के परीक्षण के मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के आदेश दिये हैं। यह समिति किसानों के पक्ष को सुनकर अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। सरकार के उक्त फैसलों की जानकारी आज रात प्रेस कांफ्रेंस में मंत्रिमंडलीय सचिव शशांक शेखर ने दी। उन्होंने कहा कि कुल मृतकों की संख्या तीन है जिसमें से एक किसान, एक प्लाटून कमांडर और एक बच्चा है। जब उनसे पूछा गया कि उक्त आंदोलन की घटना से संबंधित अस्पताल में भर्ती एक किशोर की रविवार को मौत होने के बाद यह संख्या चार पहुंच गयी है। इस पर उन्होंने कहा कि अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन मौत के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के सम्बंध में सरकार की नीति स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि मुआवजे के सम्बंध में किसानों की कोई मांग स्पष्ट नहीं है तथा उन्हें पांच सौ रुपये वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा दिया गया है।
देर शाम जारी बयान में मुख्यमंत्री मायावती ने किसानों के भूमि अधिग्रहण मुआवजे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा की जा रही राजनीति को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार यह कभी नहीं होने देगी कि किसानों की जमीन को सस्ती दरों पर लेकर कोई उद्योगपति या अन्य व्यक्ति उससे भारी मुनाफा कमा सके
