भगवा आतंकवाद पर सचेत रहें सुरक्षा एजेंसियां: चिदंबरम,बिदकी भाजपा


तहलका टुडे टीम  

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम ने बुधवार को यहां राज्यों के पुलिस बलों और सुरक्षा एजेसिंयों के प्रमुखों से "भगवा आतंकवाद" सहित हर प्रकार के आतंकवाद के प्रति सचेत रहने को कहा। उनका कहना है कि अतीत में कई बम विस्फोटों के पीछे इसी की ओर इशारा किया गया है। उधर भाजपा ने इस पर सरकार को अ़ाडे हाथ लेते हुए कहा है कि सरकार अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। राज्य पुलिस बलों और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के 45 वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा, ""मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि देश के युवक और युवतियों में कट्टरवाद जगाने की कोशिश की जा रही है।""
उन्होंने कहा कि हाल ही भगवा आतंकवाद की प्रवृत्ति देखने को मिली है। बम विस्फोटों की कई घटनाएं इसी ओर इशारा करती हैं। चिदंबरम ने कहा, ""मेरी सलाह है कि हमें सतर्क रहना होगा और राज्य एवं केन्द्रीय स्तर पर आतंकवाद से निपटने की क्षमता विकसित करते रहना होगा।"" चिदम्बरम ने उनसे आतंकी ताकतों के विरूद्ध सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि पुणे की जर्मन बेकरी पर हमले के आरोपी जल्द पक़डे जाएंगे। चिदंबरम ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केन्द्रीय अनुदान राज्य सरकारों को देनेे की बजाए सीधे पुलिस प्रमुखों को देने का सुझाव दिया। उनके इस सुझाव को राज्य सरकारों द्वारा पसंद न किए जाने की संभावना है। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में चिदम्बरम ने कहा, ""हमें पुलिस बलों का आधुनिकीकरण (एमपीएस) योजना के तहत अनुदान भेजने की एक प्रणाली तैयार करनी चाहिए।"" महज महीना भर पहले 54वीं राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्य की व्यवस्थापिकाओं को नजरदंाज करते हुए विभिन्न एजेंसियों को सीधे अनुदान भेजने की केन्द्र सरकार की बढ़ती प्रवृत्ति के प्रति विरोध जाहिर किया था। चिदम्बरम ने पुलिस प्रमुखों से जानना चाहा, ""क्या उनकी राज्य सरकार एमपीएफ में जरूरी 25 फीसदी योगदान दे रही हैक् "" उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आप लोगों को बताएंगे कि आपकी राज्य सरकार ने सही मायनों में पुलिस के लिए आवंटन बढ़ाया है या नहीं।
इस बीच भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रू़डी ने भगवा आतंकवाद संबंधी चिदम्बरम के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ""देश में इस समय काफी उथल-पुथल भरा दौर है। चिदम्बरम को उस ओर से देश का ध्यान बंटाने के लिए बहाने की जरूरत है।"" रू़डी ने कहा कि सोनिया गांधी की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार हर मामले पर ग़डब़डा गई है चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय वार्ता हो, कश्मीर में समस्या हो, वामपंथी उग्रवाद हो या राष्ट्रमंडल खेल हों। उन्होंने कहा कि सरकार जनता का ध्यान दूसरी ओर बंटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सरकार पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता।

बिदकी भाजपा 
चिदंबरम के इस बयान पर भगवाधारी का बिल्ला लगाने वाली पार्टी का बिदकना तय था। भाजपा प्रवक्ता ने इस बयान पर सरकार के कान उमेठते हुए याद दिलाया कि इस तरह के बयानों का उद्देश्य सिर्फ सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान बंटाना है। भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने भगवा आतंकवाद संबंधी चिदम्बरम के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "देश में इस समय काफी उथल-पुथल भरा दौर है। चिदम्बरम को उस ओर से देश का ध्यान बंटाने के लिए बहाने की जरूरत है।" 
रूड़ी ने कहा कि सोनिया गांधी की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार हर मामले पर गड़बड़ा गई है चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय वार्ता हो, कश्मीर में समस्या हो, वामपंथी उग्रवाद हो या राष्ट्रमंडल खेल हों। उन्होंने कहा कि सरकार जनता का ध्यान दूसरी ओर बंटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सरकार पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब  नहीं होता।


Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item