मनमोहन लाल किले पर सबसे ज्यादा बार ध्वज फहराने में भी तीसरे

तहलका  टुडे  टीम  
नई दिल्ली। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले तीसरे व्यक्ति कुछ दिन पहले ही बने हैं। दो दिन बाद वे लाल किले की प्राचीर पर सबसे ज्यादा बार राष्ट्रध्वज फहराने वालों में भी तीसरे हो जाएंगे। इस 15 अगस्त को वे लगातार सातवीं बार ध्वज फहरा कर भाजपा नेता अटलबिहारी वाजपेयी से आगे निकल जाएंगे।पं. जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री के रूप में लगातार 17 बार और उनकी पुत्री इंदिरा गांधी कुल 16 बार तथा लगातार 11 बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहरा कर क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं। मनमोहन सिंह लगातार छह बार राष्ट्रध्वज फहरा चुके हैं।

देश की प्रतिष्ठा की प्रतीक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराने का मौका गुलजारी लाल नंदा को एक बार भी नहीं मिला जबकि वे दो बार प्रधानमंत्री बने। चौधरी चरण सिंह ने लोकसभा में विश्वासमत हासिल करने से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया। लेकिन उन्हें एक बार राष्ट्रध्वज फहराने का मौका मिल गया।

कौन कितनी बार

17 बार: पं. जवाहर लाल नेहरू (15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री)

16 बार: इंदिरा गांधी (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तथा 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री)

छह बार: अटलबिहारी वाजपेयी (19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक प्रधानमंत्री), मनमोहन सिंह (22 मई 2004 से अब तक प्रधानमंत्री)

पांच बार: राजीव गांधी (31 अक्टूबर 1984 से 1 दिसंबर 1989 तक प्रधानमंत्री), पीवी नरसिंह राव (21 जून 1991 से 10 मई 1996 तक प्रधानमंत्री)दो बार: लाल बहादुर शास्त्री (9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री), मोरारजी देसाई (24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक प्रधानमंत्री)

इन्हें मिला महज एक मौका : चौधरी चरण सिंह, वीपी सिंह, एचडी देवेगौडा, आईके गुजराल।

इन्हें नहीं मिला एक भी मौका:

1. गुलजारी लाल नंदा (27 मई 1964 से 9 जून 1964 तथा 11 से 24 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री)

2. चंद्रशेखर (10 नवंबर 1990 से 21 जून 1990 तक प्रधानमंत्री)

Post a Comment

emo-but-icon

Featured Post

करंसी नोट पर कहां से आई गांधी जी की यह तस्वीर, ये हैं इससे जुड़े रोचक Facts

नई दिल्ली. मोहनदास करमचंद गांधी, महात्मा गांधी या फिर बापू किसी भी नाम से बुलाएं, आजादी के जश्न में महात्मा गांधी को जरूर याद किया जा...

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Connect Us

item