आक्रामक तेवर:युद्ध के पहले अमेरिकी सैनिकों के लिए ईरान में खुदी कब्र

http://tehalkatodayindia.blogspot.com/2010/08/blog-post_11.html
तेहरान. ईरान ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए मंगलवार को कहा कि उस पर हमले की स्थिति में मरने वाले अमेरिकी सैनिकों को दफनाने के लिए उसने बड़े पैमाने पर कब्र पहले ही खोद ली हैं। अमेरिकी सैनिक ईरान की मिट्टी पर कदम रखने से पहले ही मारे जाएंगे।
ईरान की धमकी का सीधा मतलब है कि उस पर सैन्य हमले से क्षेत्र में भीषण युद्घ छिड़ सकता है। ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल हुसैन कानानी मोगदम के मुताबिक, अमेरिकी सैनिकों के लिए कब्र मुल्क के दक्षिण-पश्चिम खूजेस्तान प्रांत में खोदी गई हैं। यहीं ईरान-इराक युद्घ में मारे गए इराक के सैनिकों को दफनाया गया था।
अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन माइकमूलेन ने हाल ही कहा था कि अमेरिकी सेना के पास ईरान पर हमले की आपात योजना है। मोगदम ने ताजा धमकी उसके जवाब में दी है।
मोगदम ने कहा कि जिन कब्रों में सद्दाम हुसैन के सैनिकों को दफनाया गया था, उन्हें खोद कर फिर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि ईरान पर हमला किया जाता है तो ईरान खाड़ी में अमेरिकी ठिकानों पर जवाबी हमले करेगा। गौरतलब है कि अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े का मुख्यालय खाड़ी के देश बहरीन में है।
अमेरिका और ईरान में गत जून से बयानबाजी का दौर चल रहा है। तब सुरक्षा परिषद ने यूरेनियम संवर्धन रोकने से इनकार करने पर ईरान के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। इस तकनीक का इस्तेमाल परमाणु बम बनाने में किया जा सकता है।